Honda Mid size SUV booking open:– होंडा ने भारत में अपनी नई आने वाली पहेली मिड साइज एसयूवी की अनौपचारिक बूकिंग डीलरशीप के माध्यम से शुरू कर दी है। कंपनी ने जनवरी में इसकी पहली टीचर को जारी किया था। होंडा अभी तक भारत में केवल सेडान सैगमेंट तक ही सीमित था लेकिन अब यह पहली मिड साइज एसयूवी को भारत में लॉन्च करने जा रही है, जो सीधी तौर पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा नेक्सन जैसी पॉपुलर इन सैगमेंट गाड़ियों को टक्कर देगी। इसके अलावा भी यह भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, MG Astor, फॉक्सवैगन टाइगुन, और स्कोडा कुशाक जैसी बेहतरीन गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
Honda Mid size SUV booking open
Honda ने अपनी इस एसयूवी की अनौपचारिक बूकिंग डीलरशीप के माध्यम से शुरू कर दी है। आप इसकी बूकिंग अपने नजदीकी होंडा डीलरशीप पर जाकर कर सकते हैं।
New Honda Mid size SUV booking open डिजाइन और फीचर्स
नई हौंडा एसयूवी को, “द एलीवेट” के नाम से भारतीय बाजार में पहले ही पंजीकृत कर दिया गया है। हालांकि इसके बारे में अभी कोई अधिकारिक खबर सामने निकलकर नहीं आई है। नई हौंडा की एसयूवी होंडा सिटी पांचवी पीढ़ी फेसलिफ्ट प्लेटफार्म पर आधारित होगी और यह स्थानीय स्तर पर राजस्थान मैं टपूकारा नियंत्रण में तैयार किया जाएगा।
अगर हम टीजर को ध्यान से देखें तो यहां ग्लोबली स्तर पर बिकने वाली सीआरवी और एचआरवी से स्टाइलिंग प्रेरित नजर आती है। आगे की ओर गाड़ी में पतली एलईडी डीआरएल के साथ एलइडी हेडलैंप और नीचे की ओर गोलाकार में फोग लैंप मिलता है। बीच में होंडा की लोगो और मिरर पर टर्न इंडिकेटर भी देखने को मिलता है। जहां तक टीजर से पता चलता है कि इसका रियल प्रोफाइल कूपे एसयूवी से प्रेरित होने वाला है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें काफी हाईटेक सुविधाओं और फीचर्स से लैस किया जाएगा। इसमें बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और स्मार्ट होंडा कार कनेक्टिविटी तकनीकी को पेश किया जाएगा। इसके अलावा गाड़ी में ADAS तकनीकी भी मौजूद होने वाला है, जिसके अंदर आपको काफी बेहतरीन सुविधाओं को ऑफर किया जाएगा। गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा, आगे की और हवादार सीटें, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और काफी कुछ होने वाला है।
इसे भी पढ़ें:- 2023 Mahindra Thar New variant का जल्द होगा आगमन, कम कीमत में ज्यादा मजा
सुरक्षा में 6 एयर बैग, हिल होल्ड एसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स सेंसर और रिवर्स कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग आदि उपलब्ध होंगे।
इंजन
हुड के नीचे इंजन विकल्प के बारे में अभी कोई खास जानकारी प्राप्त नहीं है, लेकिन जहां तक विशेषज्ञों का मानना है कि इसमें 1.5 लीटर ivtec पेट्रोल और 1.5 लीटर हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाएगा। गियर बॉक्स में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक उपलब्ध होंगे।
कीमत
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 11 लाख रुपए से 17 लाख रुपए एक शो-रूम तक होने की आशंका है।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar ने किया कमाल इतने कम साल में बेच डाली इतने यूनिट
इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki WagonR Black Edition 2023 launch in India, अब शोरूम पर पहुंची धमाकेदार लुक के साथ