HONDA मोटरसाइकिल इंडिया भारत में दोपहिया वाहनों और स्कूटर उत्पाद के लिए विख्यात है। इससे संबंधित हमारे रिपोटर को एक खबर हाथ लगी है कि होंडा 2 अगस्त 2023 को एक नए उत्पाद का अनावरण करके अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करेगा। फिर भी हम इस रिपोर्ट की पक्की पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार या नया वाहन भारतीय बाजार के 150 सीसी से 180 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट के बीच लॉन्च होगा।
फिलहाल कंपनी के पास इस सेगमेंट में दो मोटरसाइकिल उपलब्ध है एक होंडा यूनिकॉर्न जो कि 162.7 सीसी और और दूसरा सीबी हॉरनेट जोकि 184.4 सीसी का है। और आने वाली बाइक इन्हीं दो वेरिएंटओ के बीच होने वाला है। और हमें यह लगता है कि यह नया उत्पाद मौजूदा ब्रांड नाम के तहत आएगा जिसे हम भारत में होंडा शाइन के नाम से जानते हैं।
New Honda features
न्यू honda में संभावित फीचर्स में आपको टीएफटी स्क्रीन मिलता है जिसमें आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, इंधन स्तर पोजीशन, स्टैंडअप इंडिकेटर जैसी सुविधा मिल सकती है इसके अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलने वाला है।
New Honda इंजन
न्यू होंडा में आपको अगर 160सीसी का इंजन मिला तो यह सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन जो कि 12.73 बीएचपी का पावर और 14nm का टॉर्क जनरेट करने के लिए तैयार किया जाता है।अगर वहीं अगर 184.4 सीसी का इंजन मिला तो यह सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड मोटर जो कि 17.03 बीएचपी का पावर और 16.1 एमएम का पीक टॉक जनरेट करने के लिए तैयार किया जाता है।
न्यू होंडा में आपको हार्डवेयर सिस्टम में एक डायमंड फ्रेंड टेलीस्कोपिक फ्रेंड फोकस और एक रियर मोनोशॉक शामिल हो सकता है इसके ब्रेकिंग सिस्टम में आपको फ्रंट में 240mm डिस ब्रेक और पीछे की तरफ 130mm डिस ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस मिल सकता है इसके अलावा मोटरसाइकिल में 18 इंच के एलॉय व्हील हो सकती है।
New Honda कीमत
न्यू होंडाको यूनिकॉर्न 160सीसी और सीबी हॉरनेट 184सीसी के बीच रखी गई है इसलिए इसकी संभावित कीमत 1.5 लाख से 1.15 लाख एक्स शोरूम होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:- Honda shine की करने बोलती बंद लॉन्च हुई फिर से Hero passion plus खास इस कीमत पर
ये भी पढ़ें:- New Honda Dio 125 भारतीय सड़कों पर दौड़ने को है तैयार, देखें इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स और कीमत की जानकारी