Honda city price hike और Amaze की कीमतों में हुई इतने रुपए की बढ़ोतरी जानें नई कीमत

Honda city और Amaze की कीमतों में हुई इतने रुपए की बढ़ोतरी जानें नई कीमत। होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर होंडा सिटी की कीमतों में बढ़ोतरी की है। होंडा वर्तमान में भारत में तीन मॉडलों की बिक्री करती है जिसमें कि आपका सिटी, सिटी ई एचआईवी और अमेज आती है। होंडा सिटी हाइब्रिड की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है।

इसके अलावा भी हौंडा ने इसी महीने में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी होंडा एलिमेंट को भारतीय बाजार में उतारा है। होंडा एलिवेटर का ग्लोबल स्तर पर भारतीय बाजार में अनावरण किया गया है।

Honda city price hike
Honda city price hike

Honda city price hike

होंडा सिटी की कीमत भारतीय बाजार में 2.5 लाख रुपए बढ़ा दी गई है। अब इसकी कीमत भारतीय बाजार में शुरुआती वैरीअंट के लिए 11.57 लाख रुपए रखी गई है जबकि टॉप वैरियंट के लिए इसकी कीमत 16.11 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। इसके हर वैरीअंट पर ₹8000 की बढ़ोतरी की गई है।

यह 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित है, इसके अलावा भी यह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड इंजन के साथ भी आती है। Honda city वो पहली सेडान हैं जो की दूसरे वेरिएंट से ही ADAS तकनीकी की पेशकश करती हैं।

इसे भी पढ़ें: मारुति और ह्युंडई का करने दांत खट्टे लॉन्च हुई नई Volkswagen virtus GT plus MT, जाने नई कीमत

Honda amaze

हौंडा सिटी के बाद कंपनी ने कॉन्पैक्ट सेडान होंडा अमेज की भी कीमत में बढ़ोतरी की है। होंडा अमेज के सभी वैरिएंट पर 6000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब आपको इसके एंट्री लेवल वैरीअंट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 7.05 लाख रुपए एक्स शोरूम देने होंगे, जबकि इसके टॉप वेरिएंट सीवीटी गियर बॉक्स के साथ वाले वेरिएंट की कीमत 9.70 लाख रुपए एक्स शोरूम है।

Honda city price hike
Honda city price hike

होंडा अमेज 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित है जो कि 89 बीएसपी की शक्ति और 110nm का टॉर्क जनरेट होती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ सीबीटी यूनिट के विकल्प में भी आती है।

इसे भी पढ़ें: 2023 Honda Elevate हुई लॉन्च फीचर्स देख के तो ह्युंडई और मारुती के भी उड़े तोते,ADAS से है लैस

इसे भी पढ़ें: Nissan Magnite ने हासिल की 1 लाख यूनिटों की बिक्री का माइलस्टोन, सबसे कम कीमत ज्यादा फीचर्स वाली है ये गाड़ी