Honda City: होंडा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे लग्जरी सेडान होंडा सिटी पर बंपर ऑफर का ऐलान कर दिया है। होंडा सिटी सेडान सेगमेंट के अंदर आने वाली सबसे ज्यादा फीचर्स और काफी ज्यादा आरामदायक कार है।
अगर आप भी एक नई सिडान की तलाश कर रहे हैं, तो फिर होंडा सिटी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प होने वाला है, जिस पर कंपनी की तरफ से वर्तमान में 1.19 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आगे इसके ऑफर के बारे में सारी जानकारी निम्नलिखित तौर पर दी गई है।
Honda City Offer
कुल ऑफर 1,19,500
नीचे निम्नलिखित तौर पर होंडा सिटी पर मिल रहे ऑफर के बारे में सारी जानकारी दी गई है।
Discounts and Bonuses | Amount (Rs.) |
---|---|
Cash Discount | Up to 30,000 |
Exchange Bonus | Up to 15,000 |
Loyalty Bonus | 4,000 |
Honda Car Exchange Bonus | 6,000 |
Corporate Discount | 8,000 |
Special Corporate Discount | 20,000 |
Special Edition Benefit | 36,500 |
Complementary Extended Warranty | 13,651 |
Total Benefits | 1,19,500 |
Honda City Price in India
होंडा सिटी की कीमत भारतीय बाजार में 11.71 लाख रुपए से 16.19 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट और 6 रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है।
Honda City Features
होंडा सिटी में 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डेट पर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में से वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी, सिंगल पेन सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, और बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम मिलता है।
Honda City Safety features
वही इस लेवल दो ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया जाता है, जिसमें की आपको कई बेहतरीन ADAS तकनीकी दी गई है।
इसमें लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और हाई बीम एसिस्ट शामिल है। इसके अलावा भी सुरक्षा सुविधा में इसे सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा मिलता है।
Honda City Engine Specifications
बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो कि 121 बीएचपी और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है।
Honda दावा करती है कि यह इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 17.5 kmpl का माइलेज और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 18.4 kmpl का माइलेज प्रदान करती है।
Honda City Rivals
होंडा सिटी का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Maruti Suzuki Ciaz, Hyundai Verna, Volkswagen Virtus, Skoda Slavia के साथ होता है।
माइलेज का बादशाह Honda की यह खतरनाक बाइक, अपने फाड़ू माइलेज से दे रही Hero और TVS को मात
sir please meri site ko rank karwane me madad kare