Honda city facelift 2023 आ रही है नए रूप में करेगी तबाही, जानें कब होगी लॉन्च

Honda city facelift:- होंडा भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सिटी का एक नया संस्करण जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। हौंडा का बीते कुछ दिनों में सेल्स रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है, लोग सेडान के प्रति अब कम आकर्षित हो रहे हैं और एसयूवी की तरफ आगे बढ़ रहे हैं इसी को देखते हुए होंडा एक कॉन्पैक्ट एसयूवी पर भी काम कर रही है जिसे बहुत जल्द भारतीय बाजार में पेश किए जाने की उम्मीद है।

Honda city facelift

Honda city facelift 2023

होंडा सिटी फेसलिफ्ट की यह पांचवीं जनरेशन होने वाली है जिसकी भारतीय सड़कों पर कई बार जासूसी छवियां सामने आ चुकी है। इन छवियों में कुछ खास परिवर्तन की उम्मीद हम नहीं कर सकते हैं। होंडा सिटी फेसलिफ्ट 2023 की जासूसी छवियों के आधार पर rushlane.com के रेंडरिंग आर्टिस्ट प्रत्यूष रावत ने एक डिजाइन तैयार किया है जो कि काफी स्पोर्टी लुक के साथ आप को आकर्षित करने के लिए काफी है।

इस नए डिजाइन में मोटे फ्रंट ग्रील को हटा दिया गया है, इसके अलावा भी इसमें पहले हौंडा सिटी में आने वाली एक बड़ी सी चंकी क्रोम बार को हटा दिया गया है। अब यह गाड़ी पुराने की तुलना में स्पोर्टीनेस के साथ आती है।

इसके अलावा फ्रंट बंपर के निचले हिस्से में आउटगोइंग वर्जन पर सर्कुलर एलइडी फोग लैंप की जगह एलईडी बार को लगाया गया है। जो कि काले रंग के साथ पेश की गई है और इसको और अधिक आकर्षित करने के लिए तैयार करती है। साइड में आपको नया अलॉय व्हील का डिजाइन भी देखने को मिल जाता है।

Honda city facelift

Honda city facelift इंजन विकल्प

हुड के नीचे इसमें 1.5 लीटर नए पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 119 बीएचपी की अधिकतम पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह अंजन विकल्प 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स में पेश किया जाने वाला है। इसमें आपको अन्य प्रतिद्वंदीओ की तरह 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन ऑफर नहीं किया जाता है जो कि कंपनी को करना चाहिए था, जैसे कि अन्य गाड़ियों में देखने को कब मिलती है और उसे फन ड्राइव प्रदान करती है।

you get yeah

अगर हम आगामी होंडा सिटी फेसलिफ्ट 2023 के फीचर्स के बात करें तो इसमें नया डैशबोर्ड डिजाइन के साथ एक बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे बेहतरीन सुविधाएं उपस्थित होगी। कंपनी इस में पहले से ही ADAS जैसी तकनीकी का ऑफर करती है जो कि अभी तक सेडान सेगमेंट में केवल होंडा सिटी में ही आती है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस ADAS तकनीकी को एक अपग्रेड के साथ लेवल 2 तक लाया जाएगा।

Honda city facelift

Honda city facelift लॉन्च

होंडा अपनी इस नई गाड़ी को अगले महीने मार्च 2023 में भारतीय बाजार में पेश करेगी। और इसे इस साल के अंत तक डिलीवरी शुरू करने की संभावना है।

अगले महीने एक और गाड़ी लॉन्च होने जा रही है जोकि हौंडा सिटी को टक्कर देने के लिए तैयार होने वाली है और वह गाड़ी है नई जेनरेशन हुंडई वेरना 2023 फेसलिफ्ट।

इसे भी पढ़ें:- क्या आप kia motors की गाड़ी का खरीदने का कर रहें हैं प्लान तो कीजिए जल्दी, 1 march से इतनी बड़ रही है कीमत

इसे भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं कि Scorpio N की प्रतीक्षा अवधि कितनी है, चौंकाने वाली नई रिपोर्ट सामने आई