Honda की गाड़ियों पर दी जा रही है सर्वाधिक मार्षिक छूट, इन गाड़ियों पर ₹72000 रुपए तक की छूट लोगों की लगी लंबी कतार।

यह फरवरी Honda के चाहने वालों के लिए सबसे फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि होंडा इंडिया ने अपनी हौंडा कारो के कुछ वैरीएट पर ₹72000 रुपए से अधिक छूट देने का ऐलान किया है। इनमें से पांचवी पीढ़ी की हौंडा सिटी पर अधिकतम ₹72493 तक के लाभ दिए जा रहे हैं। उपयोगकर्ता इन गाड़ी को लेने के लिए अपनी नजदीकी डीलरशिप पर जाकर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर फरवरी 2023 तक हि मान्य रहेगा। इसके बाद या ऑफर का लाभ आप नहीं उठा पाएंगे।

Honda city

इसके साथ ही हौंडा अपने अधिकांश मॉडलों जैसे Honda WR-V पर ₹72039 तक की लाभ दे रही है।वही होंडा अमेज पर ₹35296 तक की छूट उठा सकते हैं। Honda Jazz पर ₹15000 तक की छूट मिल सकता है। उपयोगकर्ता चौथी पीढ़ी की हौंडा सिटी पर ₹5000 की लाभ उठा सकते हैं।

Honda कारों पर ऑफर की छूट केवल पैट्रोल वैरीएट पर दिए जा रहे हैं।

Honda city
ऑफर MT CVT
नकद छूट30,000 रुपये तक20,000 रुपये तक
नि: शुल्क सहायक उपकरण (वैकल्पिक)35,039 रुपये तक23,792 रुपये तक
एक्सचेंज बोनस20,000 रुपये10,000 रुपये
वफादारी बोनस5,000 रुपये5,000 रुपये
होंडा कार एक्सचेंज डिस्काउंट7,000 रुपये7,000 रुपये
कॉर्पोरेट छूट5,000 रुपये5,000 रुपये
कुल लाभ72,039 रुपये तक50,792 तक

पांचवीं पीढ़ी के हौंडा सिटी के मैनुअल ट्रिम्स पर सबसे अधिक लाभ मिलता है, वही हाइब्रिड या डीजल मॉडल पर कोई लाभ नहीं दिया गया है।

स्वचालित वेरिएंट की तुलना में अधिक वैकल्पिक मुफ्त सामान मिलता है। पांचवीं पीढ़ी की सिटी की कीमत 11.87 लाख रुपये से लेकर 15.62 लाख रुपये तक है।

इसे भी पढ़ें:- बहुत जल्द आ रही है Tata Harrier Dark edition 2023, लेने के लिए लोगों की लंबी कतार, हाईटेक फीचर्स के साथ

Honda Jazz
ऑफर SV MTVX MT
नकद छूट30,000 रुपये तक20,000 रुपये तक
नि: शुल्क सहायक उपकरण (वैकल्पिक)35,039 रुपये तक23,792 रुपये तक
एक्सचेंज बोनस20,000 रुपये10,000 रुपये
वफादारी बोनस5,000 रुपये5,000 रुपये
होंडा कार एक्सचेंज डिस्काउंट7,000 रुपये7,000 रुपये
कॉर्पोरेट छूट5,000 रुपये5,000 रुपये
कुल लाभ72,039 रुपये तक50,792 तक

होंडा कार एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ पेश किया जा रहा है।वीएक्स ट्रिम की तुलना में निचले एसवी ट्रिम को अधिक लाभ छूट दिया जा रहा है। यह ऑफ़र केवल पेट्रोल ग्रेड पर उपलब्ध हैं। Honda आने वाले महीनों में सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर को बंद कर सकती है। वर्तमान में, WRV 9.11 लाख रुपये से 12.31 लाख रुपये के बीच बिक रही है।

honda Jazz
ऑफर MY 2022 MY 2023
नकद छूट10,000 रुपये तक5,000 रुपये तक
नि: शुल्क सहायक उपकरण (वैकल्पिक)12,296 रुपये तक6,198 रुपये तक 
एक्सचेंज बोनस10,000 रुपये10,000 रुपये
वफादारी बोनस5,000 रुपये5,000 रुपये
होंडा कार एक्सचेंज डिस्काउंटनाना
कॉर्पोरेट छूट6,000 रुपये6,000 रुपये
कुल लाभ33,296 रुपये तक27,198 रुपये तक

Amaze की MY22 यूनिट्स के मुकाबले MY23  मे ज्यादा लाभ मिल रहा है। लिस्ट के अनुसार MY23 इकाइयों के लिए छूट को घटाकर आधा कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- अगर आप मारुति से है परेशान तो घर ले आइए Tata Punch iCNG माइलेज में इसके सामने मारुति भी है फीकी।

इसे भी पढ़ें:- अगर आप मारुति की सीएनजी को नहीं चाहते लेने तो Tata Altroz CNG 2023 है ना, माइलेज में भी जबरदस्त