Hero super splendor Xtec हुई लॉन्च अपने बवाल लुक और फीचर्स से किया TVS और होंडा की नींद खराब

हीरो ने भारतीय बाजार में अपनी नई Hero super splendor Xtec को लॉन्च कर दिया है, जो की 2023 एडिशन होने वाला है। कंपनी ने अपनी नई सुपर स्प्लेंडर एक्सट्रैक्ट में कई बदलाव किए हैं। इसे कई बेहतरीन कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया गया है जो कि आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं। इसका साथी कंपनी ने इसके इंजन विकल्प को भी अपडेट किया है। सुविधा की बात करें तो अब यह कई बेहतरीन फीचर्स के साथ और सुरक्षा के साथ पेश की जाती है। आज हम इस पोस्ट में Hero super splendor Xtec 2023 के बारे में सारी जानकारी आपको देने वाले हैं।

Hero super splendor Xtec

हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सट्रैक्ट का मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से टीवीएस राइडर 125 और होंडा एसपी 125 जैसी बाईक से होती है। सुपर स्प्लेंडर को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट और तीन रंग विकल्प जिसमें की गोलासी ब्लैक, कैंडी ब्लेजिंग रेट और मैट एक्सेस ग्रे के साथ पेश किया है। इसके अलावा भी कंपनी ने इसे अब नई तकनीकी के साथ पेश किया है। कंपनी इस पर स्टैंडर्ड तौर पर 5 साल की वारंटी और 70,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी देती है।

Hero super splendor Xtec फीचर्स

सुविधाओं में इस कंपनी नई डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पेश करती है जिसमें की ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, टेकोमीटर, स्टैंड अलार्म, समय और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिलती है। बाइक में पूर्ण एलइडी लाइटिंग सेटअप के साथ पेशकश की जाती है जबकि पीछे की तरफ और टर्न सिंगल में हाइलोजन बल्ब का उपयोग किया गया है। इसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाता है जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल के कई खास नोटिफिकेशन को अपने बाइक पर प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि एसएमएस, कॉल इत्यादि।

Hero super splendor Xtec
Hero super splendor Xtec

Hero super splendor Xtec इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे से संचालित करने के लिए 124.7 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ पेश किया जाता है जो की पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित है। यह इंजन विकल्प 10.7 बीएचपी की शक्ति और 10.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी दावा करती है कि यह 68 kmpl का माइलेज प्रदान करती है। और इसी के साथ हीरो मोटर को अपने इसके इंजन को अब भारत सरकार की नई OBD 2 के साथ संचालित किया है जिस कारण से यह अधिक माइलेज प्रदान करता है।

Hero super splendor Xtec कीमत

हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्स्ट्रा की कीमत भारतीय बाजार में 97 हजार रुपए है । इसके टॉप मॉडल के लिए आपको 1.02 लाख रुपए एक्स शोरूम देने होते हैं।

ये भी पढ़ें:- Hero Passion Xtec का नया अवतार मचा रहा है तबाई, 60 का माइलेज और धमाकेदार इंजन बस इस कीमत पर

ये भी पढ़ें:- TVS Apache RTR 310 2023 लेने का है मन, तो पहले जान ले ये ख़ास 5 बातें, बाद में नहीं होगा पछताना

ये भी पढ़ें:- Hero karizama 210 के फर्स्ट लुक में मचाया धमाका , ये रही कीमत और इंजन की डिटेल्स