हीरो के लिए Hero super splendor बिक्री में खास महत्व रखती है, जिसके कारण से कंपनी समय-समय पर इसमें अपडेट करते आ रही है और इसी तरह का एक और अपडेट सामने आ चुका है जिसमें गाड़ी को नए रंग विकल्प के साथ कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया गया था। यह बदलाव bs6 के लागू होने से बात किया गया है।
Hero super splendor वेरिएंट्स और रंग विकल्प
Hero super splendor में आपको चार वेरिएंट पेश किया गया है इसके अलावा गाड़ी में 6 रंगों का विकल्प मिलता है जिसमें कि आपका कैनवास काला, कैंडी ब्लेजिंग रेड, ग्लेज ब्लैक, व्हिस्की ब्लैक, नेक्स्क्स ब्लू, और अंतिम में भारी ग्रे मिलता है। सुपर स्प्लेंडर 2,042 एमएम की चौड़ाई लंबाई, 740 एमएम की चौड़ाई और 1,102 एमएम की लंबाई के साथ आती है इसमें आपको 180mm का भयंकर ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। गाड़ी का कुल भार 122 किलोग्राम है जबकि इसमें आपको 12 लीटर का पेट्रोल टंकी मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- हुंडई क्रेटा की आई सामत, Kia Seltos Facelift 2023 हाई-टेक फीचर्स के साथ जल्द होगी लांच।
Hero super splendor इंजन और फीचर्स
गाड़ी में आपको 125cc फ्यूल इंजेक्शन द्वारा संचालित है जो कि 7,500 आरपीएम पर 10.73 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 का टॉर्क जनरेट करती है। पहले इस गाड़ी में आपको चार मैन्युअल गियर बॉक्स देखने को मिलते थे, लेकिन जब से इस गाड़ी को bs6 मापदंड के लिए तैयार किया गया है तब से इसमें आपको 5 गियर बॉक्स मिलता है।
गाड़ी में ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दिया गया है,फीचर्स में हेलोजन हेड लैंप, स्टैंड अलार्म, ट्रिप मीटर, ऑडी मीटर, इलेक्ट्रिक स्टार्ट आदि मिल जाता है।
Hero super splendor कीमत और प्रतिद्वंदी
इसकी कीमत ₹91,732 हजार रुपए से 97,589 हजार रुपए तक जाती है। यह भारत की गांव में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में भी आती है। वह इसका मुकाबला भारतीय बाजार में बजाज डिस्कवर 125 और होंडा सीबी शाइन से होती है।
इसे भी पढ़ें:- Hero Splendor plus Xtec का ये नया अवतार, देख लोगों की लगी लम्बी कतार लेने के लिए, जानें क्या है कीमत
इसे भी पढ़ें:- Bajaj Pulsar N160 बना लीजिए अपना मात्र 10 हजार रुपए की राशि में, प्लान की सभी जानकारी