New Hero Splendor Plus मार्केट में मचा रहीं तहलका, घमासान माइलेज और लोहे जैसी मजबूती के साथ, बस इतने कीमत में 

New Hero Splendor Plus मार्केट में मचा रहीं तहलका, हीरो मोटरसाइकिल एक लंबे समय से भारतीय लोगों के दिलों पर राज कर रही है, इसे गरीबों की मसीह के नाम से भी जाना जाता है। इसके सेगमेंट की सबसे प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस जो शानदार माइलेज के साथ भारतीय बाजार में राज करते आ रही है। साथ ही इस मोटरसाइकिल के मजबूती के कारण भी लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं।  

आज हम इस पोस्ट में आपको हीरो स्प्लेंडर प्लस के माइलेज, कीमत और इसके अन्य विशेष जानकारी को विस्तार से बताने जा रहे हैं। हीरो स्प्लेंडर प्लस एक कंप्यूटर मोटरसाइकिल है जो लंबे समय से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी हुई है। यह कंफर्ट मोटरसाइकिल होने के साथ-सा एक विशाल मजबूती के लिए भी जानी जाती है।  

Hero Splendor Plus
Hero Splendor Plus

New Hero Splendor Plus

हीरो स्प्लेंडर प्लस में आपको 180 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जिसके साथ आपको 60 से 65 किलोमीटर तक की पावरफुल माइलेज मिलता है। यानी कि आप अगर इस में 1 लीटर की पेट्रोल भरते हैं तो यह आपको 60 किलोमीटर की दूरी तक ले जा सकती है।  

विशेषताएंहीरो स्प्लेंडर प्लस
इंजन180 सीसी, सिंगल सिलेंडर
इंजन पावर और टॉर्क7.51bhp पावर, 8.5nm टॉर्क
गियर बॉक्स4 स्पीड मैन्युअल
माइलेज60-65 किलोमीटर प्रति लीटर
वजन112 किलोग्राम
फ्यूल टैंक कैपेसिटी9.8 लीटर
सस्पेंशनटेलीस्कोपिक (आगे), डुअल शॉक एब्जॉर्बर (पीछे)
ब्रेक सिस्टमCBS ब्रेकिंग सिस्टम, ड्रम ब्रेक (दोनों पहियों पर)
Highlight
Hero Splendor Plus
Hero Splendor Plus

New Hero Splendor Plus Price

हीरो स्प्लेंडर प्लस भारत में कुल तीन वेरिएंट और सात रंग विकल्प उपलब्ध है। इसमें इसकी पहली वेरिएंट की कीमत 73,440 रुपए और दूसरे वेरिएंट की कीमत 74,547 रुपए और तीसरे वेरिएंट i3s की कीमत 74,636 रुपए एक्स शोरूम है। इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 112 किलोग्राम में और इसके साथ 9.8 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी आती है।  

New Hero Splendor Plus Features

हीरो स्प्लेंडर प्लस कि सुविधा सूची में इसके साथ एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक एनालॉग फ्यूल गेज मीटर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एक आधुनिक फीचर्स, स्टैंड अलर्ट, इंजन कट ऑफ स्विच और i3s टेक्नोलॉजी के साथ पेश की गई है जिससे इसके फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ जाती है और अधिक माइलेज मिलता है। 

Hero Splendor Plus
Hero Splendor Plus

New Hero Splendor Plus Engine

हीरो स्प्लेंडर प्लस के साथ 100 सीसी कार्बोरेटर सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड-इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें की 8,000 आरपीएम पर 7.51bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 8.5nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के द्वारा जुड़ा हुआ है। 

New Hero Splendor Plus Suspensions and brakes

इसके सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर  के द्वारा इसे नियंत्रित किया गया है। जबकि इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए CBS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक से जोड़ा गया है। 

Also Read this:- Hero और Honda को मिट्टी में मिलाने, आई Pulsar की ये स्टैंडर्ड बाइक 65kmpl के माइलेज के साथ, सस्ती कीमत पर  

Also Read this:- Ola का खेल खत्म, लक्जरी पैक के साथ Ather 450 Apex भारतीय बाजार में लॉन्च