Hero Passion Xpro TVC Shoot: हीरो जल्दी भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल को पेश करने जा रही है। Hero Passion Xpro के नाम से इसे लॉन्च किया जाएगा। मोटरसाइकिल की पहली जासूसी छवि इसका शूटिंग के दौरान सामने आई है जहां पर यह TVC के लिए शूट कर रहे थे। हीरो पैशन एक्सप्रो हीरो Xtec से काफी मिलता-जुलता लगता है।
हीरो ना सिर्फ भारत में ही अपनी गाड़ियां बेचती है बल्कि इसके अलावा विदेशों में भी अपने गाड़ियों का निर्यात करती है।
Hero Passion Xpro
शूट के दौरान सामने आई छवि में फ्यूल टंकी पर नया डिजाइन जोकी इसे एथलीट अपील देता है। पीछे की तरफ नई अवधारणा के साथ एलईडी लाइट जो कि भारतीय बाजार में पेश 110cc से अलग है। इसके अलावा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है। इसमें H आकर की एलइडी लाइट्स पेश की गई है। एक खास बात यह है की मोटरसाइकिल 2020 में भारतीय बाजार में उपलब्ध था लेकिन BS6 फेज वन के कारण भारतीय बाजार से अलविदा कहना पड़ा।
इंजन विकल्प
New Hero passion Xpro को उसी 110cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ संचालित किया जाता है, यह इंजन 7000 आरपीएम पर 8 बीएचपी की शक्ति और 5500 पर 9 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ।
इसे भी पढ़ें:- Hero Splendor Plus देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल को लेने के लिए देखे 5 सबसे बेस्ट डाउन पेमेंट
Hero Passion Xpro TVC Shoot
जैसा कि हमने ऊपर ही बताया था कि हीरो ना केवल भारत बल्कि विदेशों में भी अपनी मोटरसाइकिल को निर्यात करती है। उसी में एक देश बांग्लादेश भी आता है। कई बाजारों में हीरो अभी भी पुराने इंजनों की पेशकश करती है। हीरो अभी भी 150cc अंक बनाता है और उसे निर्यात भी करता है। हालांकि यह इंजन भारत में बंद है।
कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह विज्ञापन का शूट जरूर भारत में किया जा रहा है लेकिन यह भारत के लिए नहीं है। ऐसा कई बार होता है कि कंपनियां देश के बाहर बेचने वाले मॉडल का विज्ञापन शूट अपने यहां ही करती है।
इसे भी पढ़ें:- Yamaha RD350 एक बार फिर से भारतीयों के दिलों पर करने राज़ अपनी बंपर आवाज के साथ
इसे भी पढ़ें:- Ather की लगाने लंका जल्द आ रही है all New Simple one Electric Scooter 20 min में चार्ज