Hero Mavrick 440 Officially Teased आई सामने, 23 जनवरी को हो रही है लांच, इस कमाल के फीचर्स के साथ  

Hero Mavrick 440 Officially Teased: आई सामने, 23 जनवरी को हो रही है लांच, इस कमाल के फीचर्स के साथ, हीरो मोटोकॉर्प की आगामी मोटरसाइकिल हीरो मावरिक 440 को कुछ दिन पहले ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च की घोषणा की है। इसे 22 जनवरी को लांच किया जा रहा है।बता दे की कंपनी ने इसके पहला आधिकारिक ट्रेजर जारी किया है जिसमें इसके सेल्यूट और इसके डिजाइन झलक मिलता है। 

Hero Mavrick 440 Officially Teased

हीरो मावरिक 440 के इस आधिकारिक टीज़र छवियों में से एक गोल एलईडी हेडलैंप, खूबसूरत डीआरएल की एक जोड़ी, एक ऑफसेट सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक सिंगल-पीस ट्यूबलर हैंडलबार और अंतिम में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सेटअप आगे की ओर दिखाई दे रहा है। इसके साथ एक और टीज़र को जारी किया है जिसमें इसके ऊपर की दृश दिखाई दे रहे हैं उसे यह पता चलता है कि इसका फ्यूल टैंक काफी मस्कुलर फ्यूल टैंक, फ्रंट फोर्क्स तक फैले हुए शार्प टैंक एक्सटेंशन, सिंगल-पीस सीट और एक बड़ी पिलियन ग्रैब रेलकी झलक दिखाई दे रही है। 

Hero Mavrick 440
Hero Mavrick 440

Hero Mavrick 440 Features

मावरिक के साथ सुविधा में इसके साथ फुली डिजिटल डिस्प्ले मिलने की संभावना है। इए अड्वान्स फीचर्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी कॉल अलर्ट नेविगेशन सिस्टम जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलने की संभावना है।

Hero Mavrick 440 Design

हीरो मावरिक को कई बार भारतीय सड़कों पर परीक्षण करते हुए पाया गया है। इसकी परीक्षण खचरों के अनुसार इसका डिजाइन हार्ले डेविडसन X440 से अलग होने वाला है। यह शानदार डिजाइन के साथ Classic 350 को टक्कर देने वाला है।

Hero Mavrick 440 Engine

मावरिक में 440 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूलर इंजन का इस्तेमाल किए जाने वाला है। जो 27bhp की शक्ति और 38nm का टॉर्क जेनरेट करता है इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स से जुड़े जाने की संभावना है।  

Hero Mavrick
Hero Mavrick

Hero Mavrick 440 Suspensions and brakes

इसके परीक्षण खचरों के अनुसार इसमें सस्पेंसन सेटअप में आगे की ओर टेलीस्कोपिक फॉक्स और पीछे की तरफ ड्यूल रियल स्पिन के द्वारा इसे नियंत्रित किया गया है और इसके बेकिंग सेटअप में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक जो सिंगल चैनल या डुएल चैनल ABS के साथ जोड़ा गया है। 

Hero Mavrick 440 Price

हीरो मावरिक 440 की कीमत को लेकर इसकी कोई जानकारी आधिकारिक तौर सामने नहीं आई है लेकिन एक्सपर्ट के अनुसार इसे 1.70 लाख रुपए के अनुमानित कीमत के बीच लॉन्च किया जा सकता है। 

Also Read This:- Bajaj Pulsar NS160 बजाज पल्सर कि यह पटाका बाइक पर गजब डील, बस हर महीने देने होंगे 4,759

Also Read This:- 40 हजार में घर ले जाएं KTM का ये चामिंग लुक बाइक, धाकड़ इंजन के साथ, देखें पुरे प्लान की जानकारी