2024 Hero Karizma XMR 210: होश ठिकाने आ गई Pulsar की जब दस्तक दी Hero की XMR, खतरनाक लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ, हीरो मोटोकॉर्प ने इसे भारतीय बाजार में हाल ही में अपडेट कर लॉन्च किया है। जो काफी आकर्षक स्टाइल और आधुनिक फीचर्स के साथ पेश की गई है। यह और अधिक पावर और माइलेज के साथ भारतीय बाजार में धूम मचा रही है।
Hero Karizma XMR 210 On Road Price
करिज्मा XMR को भारतीय बाजार में केवल एक वेरिएंट के साथ लॉन्च की गई है। इसकी कीमत 2.10 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली की है। करिज्मा XMR 210 का कुल वजन 163.5 किलोग्राम का है। और इसके साथ 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। इस मोटरसाइकिल के साथ आपको 35 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज भी देखने को मिलता है।
Hero Karizma XMR 210 Design
2024 करिज्मा XMR 210 को पुराने मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा आकर्षक और स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें एक एलइडी हैडलाइट और एक समायोजन विंडस्क्रीन को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इसमें क्लीन ऑन हैंडल और स्प्लिट सीट सेटअप जैसे स्टाइलिंग डिजाइन को शामिल किया गया है। पूरी तरह से यह अब और अधिक आधुनिक और स्पोर्टी हो गई है जिसे देख पल्सर की हवा टाइट हो गई है।
Hero Karizma XMR 210 Features
2024 करिज्मा XMR 210 की सुविधा में इसके साथ फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन के साथ-साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके अलावा इसके आधुनिक फीचर्स में स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं।
Hero Karizma XMR 210 Engine
करिज्मा XMR 210 के इंजन को और अधिक रिफाइंड किया गया है। जिससे यह और अधिक शक्तिशाली हो गई है। करिज्मा XMR 210 सीसी लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन द्वारा संचालित किया गया है। यह इंजन 9,250 आरपीएम पर 25.5bhp की शक्ति और 7,250 आरपीएम पर 20.4nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Hero Karizma XMR 210 Brakes
करिज्मा XMR 210 के ब्रेकिंग और हार्डवेयर के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ गैस चार्ज्ड सिक्स स्टेप एडजेस्टेबल प्रीलोड मोनो शॉक सस्पेंशन सेटअप से इसे नियंत्रित किया गया है। और इसके ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए सिंगल चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है।
Hero Karizma XMR 210 Rival
करिज्मा XMR 210 का मुकाबला भारतीय बाजार में बजाज पल्सर आरएस 200 टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 केटीएम RC 200 से होता है।
Also Read This:- अब मात्र 6,213 रूपये में मिलेगी Yamaha की चमचमाती मोटरसाइकिल, पावरफुल इंजन के साथ मिल रहे गजब के फीचर्स
Also Read This:- लड़को के दिल की धड़कन बढ़ाने आई 2024 KTM 390 Duke, बवाल फीचर्स के साथ मचा रही कोहराम, मिल रही बस इतनी कीमत पर