Hero Karizma XMR 210: Bajaj Pulsar का नामो निसान मिटा देगी Hero की यह कंटाप लुक बाइक, एडवांस फीचर्स के साथ मिल रहे पावरफुल इंजन, हिरो मोटर्स की बेहतरीन बाइक हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 एक स्पोर्टी लुक वाली बाइक है, जो अपने दमदार परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स के लिए भारतीय बाजारों में विख्यात है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको शानदार माइलेज भी मिलता है, तो चलिए इसके अन्य जानकारी के बारे में बताते हैं।
Hero Karizma XMR 210 Price
हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 एक स्पोर्टी लुक वाली मोटरसाइकिल है, जो भारतीय बाजार में मात्र एक वेरिएंट और तीन रंग विकल्प टर्बो रेड, मेट फैंटम ब्लैक और आइकॉनिक येलो में उपलब्ध है। हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 की कीमत 2,10,220 ऑन रोड दिल्ली है। इस मोटरसाइकिल में आपको 11 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता है।
Hero Karizma XMR 210 Features
हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्नओवर टर्न नेविगेशन सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसमें एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल भी मिलता है। जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमिटर, ईंधन गेज, खतरा चेतावनी सूचक, ओसत गति सूचक, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, स्टैंड अलार्म और समय की जानकारी जिससे एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं।
Hero Karizma XMR 210 Engine
हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 के इंजन को पावर देने के लिए इसमें 210 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कुल्ड, चार वाल्व इंजन द्वारा संचालित है। जो 9,250 आरपीएम पर 25.15bhp की पावर और 7,250 आरपीएम पर 20.4nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटर को छह स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं इसके माइलेज की बात करें तो इसमें 35 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिलता है। इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Hero Karizma XMR 210 Suspension And Brakes
हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 के सस्पेंशन कार्यों को करने के लिए इसमें आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे गैस-चार्ज्ड 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक के द्वारा नियंत्रित किया जाता है। वहीं इसके ब्रेकिंग कार्यों को करने के लिए आगे 300mm डिस्क ब्रेक और पीछे 230mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
Hero Karizma XMR 210 Rival
हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 का मुकाबला भारतीय बाजार में बजाज पल्सर आरएस 200, टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 और सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 से होता है।
Also Read This:- कंटाप लुक Bajaj Pulsar N160 घर ले जाए इस नए साल मात्र 3958 रुपए की EMI Plan में
Also Read This:- भारतीय बाजार में खलबली मचाने लॉन्च हुई Triumph Scrambler 1200X, फीचर्स और पावरफुल इंजन देख लोग हुए हैरान