Hero 440cc- हीरो मोटरकॉर्प भारत मे सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन विक्रेतायो में से एक है। लेकिन इस बिक्री में सबसे ज्यादा हीरो की 100cc बाइक शामिल है। हालाकि हीरो मोटरसाइकिल स्पोर्ट बाइक की बिक्री में बहुत पीछे रह गई है। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि हीरो के पास अत्यधिक स्पोर्ट बाइक की रेंज की कमी, लेकिन अब हीरो इस कमी को पूरा करने जा रही है।
हीरो की प्लेटफार्म पर लांच हुए Harley Davidson X400 बाइक के आधार पर ही हीरो ने भी अपनी पहली 440cc बाइक को लांच करेगी। यह नई मोटरसाइकिल हार्ले डेविडसन x440 पर आधारित होगी। यह आगामी मोटरसाइकिल को यामाहा एमटी 01 से कुछ डिजाइन प्रेरणा के साथ एक पावरफुल रोडस्टर के रूप में तैनात किया जाएगा। हीरो मोटरकॉर्प का उसके पीछे का विचार अपनी बाइक रेंज में विस्तार और उन खरीदारों के लिए एक समूह को पूरा करना है जो स्पोर्टी लुक बाइक चाहते हैं।
चूंकि यह मोटरसाइकिल x440 पर आधारित होगी इसलिए इसका सामान चेसिस और इंजन एक समान बनाई जाएगी लेकिन इसका फ्रेम अलग होगा इस मोटरसाइकिल का समग्र स्टाइल डिजाइन लुक हीरो के ब्रांड का हिस्सा होगा।
ये भी पढ़ें:- Hero Xoom आ गई एडवांस फीचर्स और सुरक्षा व्यवस्था के साथ, इतनी कीमत पर बना ले अपना
Hero 440cc फीचर्स
Hero 440cc पिक्चर्स की बात करें तो इसमें आपको ब्रांडिंग के साथ एक गोल हेडलाइट एक सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 3D लोगो जैसी प्रीमियम सुविधाओं के साथ ब्लूटूथ मॉड्यूल टर्न बाय टर्न नेवीगेशन फंक्शन मिलने की संभावनाएं हैं।
Hero 440cc इंजन
इंजन की बात करें तो इसमें आपको 440 सीसी सिंगल सिलेंडर ऑयल एयर- कूल्ड इंजन मिलने वाला है या मोटर 6000 आरपीएम पर 27 बीएचपी का पावर और 4000 आरपीएम पर 38 एमएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है यह 6 स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ा हुआ है।
Hero 440cc कीमत
हमारे एक्सपर्ट की जानकारी के अनुसार हीरो पहले से 440 सीसी मोटरसाइकिल को एक्सट्रीम ब्रांड के तहत लॉन्च करने की चर्चा में थी लेकिन हीरो ब्रांड इसे नए नाम से लांच करने पर विचार कर रही है। इसे मार्च 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। और इसकी कीमत 2 लाख रूपए एक्स शोरूम से कम होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:- Bullet का करने राज खत्म आ गई New Harley Davidson X440 लुक और इंजन में देती हैं मात
ये भी पढ़ें:- Royal Enfield की होने वाली सबसे दमदार बाइक, scram 440cc को जल्द ही लॉन्च करेंगी।