हैचबैक की शान कहीं जानें वाली Hyundai i20 Facelift 2023 जल्द लॉन्च होने को है तैयार इन गजब के फीचर्स और सुरक्षा व्यवस्था के साथ जो कर देगी आपको दिवाना । हुंडई जल्दी भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन i20 को पेश करने वाली है, जिसका की लगातार जासूसी छवि सामने आ रहा है।
और फिर एक बार जासूसी सामने आई है जिसमें की यह कंफर्म होता है की इसे एक नए मिश्र धातु के पहिया के साथ पेश किया जाने वाला है। इसके अलावा भी इसमें कई सुरक्षा सुविधा को अपडेट किया जाने वाला है इसके बारे में हम आगे बात करेंगे।
Hyundai i20 facelift 2023
नई जनरेशन के आने वाली हुंडई i20 वर्तमान मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पॉटी और मस्कुलर कैरेक्टर के साथ आएगी। आगे की तरफ नया डिजाइन किया गया एलईडी हेडलाइट के साथ फ्रंट बंपर और फॉग लैंप मिलने वाला है। जबकि इसके पीछे के प्रोफाइल को भी एक संशोधित बंपर के साथ पेश किया जाने वाला है जिसमें की कनेक्ट एलईडी टेल लाइट्स पेश किए जाने के संभावना है। उम्मीद है कि इसे अंतरराष्ट्रीय मॉडल से भी ज्यादा आकर्षक बनाया जाएगा।
इसके अलावा ऐसा केबिन में भी कई बड़े परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं, जैसे की प्रीमियम लेदर सीट्स के साथ एक नया डैशबोर्ड डिजाइन। सुविधाओं में भी बड़े टचस्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम के साथ फुली डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वॉइस कंट्रोल सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, आगे की तरफ हवादार सिम, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल इत्यादि मिलने वाला है।
यह नया फेसलिफ्ट इसके N Line वेरिएंट को भी मिलने वाला है जो कि इस काफी ज्यादा तगड़ी होने वाली है।
ये भी पढ़ें:- लॉन्च से पहले ही फैक्टरी से बाहर आई New Hyundai Exter 2023 मिला पहला रोल आउट
ये भी पढ़ें:- Hyundai venue 2023 facelift हुई ADAS तकनीकी के साथ लॉन्च, ताइवान में ये है खास
Hyundai i20 facelift 2023 इंजन स्पेसिफिकेशन
बोने के नीचे यह मौजूदा पीढ़ी के इंजन विकल्प के साथ ही संचालित रखे जाने की उम्मीद है। हालांकि डीजल इंजन को भारतीय बाजार से अलविदा कह दिया गया है। इसमें 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन की पेशकश की जाने वाली है। गियरबॉक्स विकल्प में भी मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों संचालित रहने वाले हैं।
कीमत और लॉन्च
इसकी कीमत भारतीय बाजार में वर्तमान हुंडई i20 से ज्यादा होने वाली है। जबकि से इसी साल त्योहारी सीजन पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:- Creta और seltos भी Honda Elevate के सामने है फीकी, ऐसी मिलती है फीचर्स, और सुविधा
ये भी पढ़ें:- आ रही है चलती फिरती 5 स्टार होटल New Kia Carnival 2024 इन फीचर्स के साथ