Harley Davidson X440 की कीमतों में हुई बढ़ोतरी अब दिल पर पत्थर रख कर खर्च करने होगे इतने अधीक पैसे

Harley Davidson X440 की कीमतों में हुई बढ़ोतरी अब दिल पर पत्थर रख कर खर्च करने होगे इतने अधीक पैसे आई नई price list सामने। हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी कर हार्ले डेविडसन ने भारतीय बाजार में अपनी नई हार्ले डेविडसन X440 को लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 2.39 लाख शोरूम रखी गई थी, जो की केवल 3 अगस्त तक ही मान्यता था। हार्ले डेविडसन को 3 जुलाई 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।

अब कंपनी इसकी कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है जो की 4 अगस्त 2023 से लागू कर दिया गया है।

Harley Davidson X440 new price list

Harley Davidson X440
Harley Davidson X440 new price

हार्ले डेविडसन को भारतीय बाजार में तीन वैरायटी के अंदर पेश किया जाता है जिसमें की डेनिम, जीवंत और एस वैरियंट शामिल है। अब कंपनी इसकी हर वेरिएंट पर 10,500 रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा की है। हार्ले डेविडसन डेनिम वेरिएंट की कीमत जहां पर 2.29 लाख रुपए से शुरू होती थी, अब 2.40 लाख रुपए से शुरू होगी। वहीं अगर आप टॉप मॉडल की तरफ भी जाते हैं तो भी आपको 10,500 रुपए अधिक देने होंगे। टॉप मॉडल की कीमत 2,79,500 रुपए रखी गई है।

हालांकि यह कीमत इसके प्रतिद्वंदी बजाज Triumph  की कीमत से बहुत अधिक है। हार्ले डेविडसन x440 कि मिड वेरिएंट और टॉप वैरियंट की कीमत बजाज Triumph Speed 400 की तुलना में 46,500 रुपए और 26,000 रुपए अधिक महंगे हैं। एक नई कंपनी के तौर पर यह कीमत हार्ले डेविडसन के लिए चुनौती खड़ी कर सकती है। भारतीय बाजार काफी बजट के साथ चलती है। लेकिन शायद यह कीमत हार्ले डेविडसन के उन ग्राहकों के लिए ज्यादा ना लगे जो की हार्ले जीवनशैली को अपनाना चाहते हैं।

Harley Davidson X440 इंजन स्पेसिफिकेशन

हार्ले डेविडसन x440 को 440 सीसी सिंगल सिलेंडर ऑयल और एयर कोल्ड इंजन के साथ संचालित किया जाता है।  यह इंजन दो वॉल्व सेट अप के साथ आती है जो की मैक्सिमम 6000 आरपीएम पर 27 बीएचपी की शक्ति और 4000 आरपीएम पर 38 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

ये भी पढ़ें:- Bajaj pulsar NS200 2023 अब हुई नए अवतार मे लॉन्च इतनी कीमत पर

ये भी पढ़ें:- 2023 Triumph Street Triple लॉन्च से पहले हुई बुकिंग शुरू इतनी कीमत पर