Harley Davidson X440: TVS की खुशियां मिटा रही है Harley Davidson की ये खतरनाक लुक बाइक, मिलते हैं पॉवरफुल इंजन के साथ घमासान फीचर्स, हार्ले डेविडसन एक्स 440 भारतीय बाजारों में खरीदी जाने वाली सबसे किफायती मोटरसाइकिल में से एक है, यह मोटरसाइकिल में एक नए 440 सीसी इंजन से लेश है जो शानदार प्रदर्शन करती है, साथ ही इस बाइक से राइडिंग करने का एक अलग ही मजा मिलता है। इसके अलावा इसमें एक आकर्षक हेडलाइट और शानदार फीचर्स दिए गए है। तो चलिए हम इस पोस्ट में आपको इसके अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
मुबारक हो Kawasaki Ninja 500 भारत में लॉन्च, कमाल के फीचर्स के साथ देखें कीमत
Harley Davidson X440 Price
हार्ले डेविडसन एक्स 440 एक क्रूजर बाइक है जो भारतीय बाजार में कोई तीन वेरिएंट और चार रंग विकल्प में उपलब्ध है। हार्ले डेविडसन के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 2,81,072 रुपए है और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 3,25,114 है। यह दोनों कीमतें दिल्ली की ऑन रोड कीमत है। इस मोटरसाइकिल में आपको 13.5 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता है।
Harley Davidson X440 Features
हार्ले डेविडसन एक्स 440 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा दी गई है। जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ईंधन गेज, खतरा चेतावनी सूचक, औसत गति सूचक, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, खाली संकेतक से दूरी, ट्रिपमीटर, गियर संकेतक, स्टैंड अलार्म और समय देखने के लिए घड़ी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसके अन्य फीचर्स में टर्न बाय टर्न नेवीगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है।
मार्केट में उथल पुथल मचाने, आ रहीं है New BMW R12 पावरफुल इंजन और भौकाल लुक के साथ
Harley Davidson X440 Engine
इसके इंजन को पावर देने के लिए इसमें 440 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर/ऑयल कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है। जो 6,000 आरपीएम पर 27bhp की पावर और 4,000 आरपीएम पर 28nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटर को छह स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं इसके माइलेज की बात करे तो इसमें 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है, इसके साथ इसकी टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Harley Davidson X440 Suspension And Brakes
हार्ले डेविडसन एक्स 440 के सस्पेंशन कार्यों को करने के लिए आगे 43mm अपसाइड डाउन फोर्क और पीछे की तरफ गैस चार्ज प्रीलोड एडजेस्टेबल ट्विन शॉक्स का उपयोग किया गया है, और इसके ब्रेकिंग कार्यों को करने के लिए आगे 320mm डिस्क ब्रेक और पीछे 240mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जबकि इसके सुरक्षा सुविधा में डुअल चैनल एबीएस और ऑक्साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ फंक्शन शामिल है।
Kawasaki के सर पर तांडव कर रही है BMW के ये खतरनाक बाइक, मस्कुलर स्पोर्ट स्टाइल के साथ गजब के फीचर्स
Harley Davidson X440 Rival
हार्ले डेविडसन एक्स 440 का मुकाबला भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, होंडा सीबी 350 और जावा 42 2.1 से होता है।