God Father Yamaha RX100 Next Gen जल्द ही लॉन्च के लिए तैयार होंगे ये बड़े बदलाव

कुछ खास बातें

  • Yamaha RX100 next Gen को एक बार फिर से भारत में लॉन्च किया जायेगा
  • इस बात की पुष्टि Yamaha India के अध्यक्ष ने कहा
  • यह नए ओर बड़े इंजन के साथ पेश होगा

Yamaha RX100 next Gen जल्द होगी भारत में वापसी इस बात की पुष्टि यामाहा इंडिया के अध्यक्ष आइशिन चिहाना ने किया है। Yamaha RX100 एक बेहद ही पसंद की जानें वाली बाइक था जिसे काफी समय पहले बंद कर दिए गया था बंद करने का कारण इसका दो स्टॉक इंजन हैं। यह लोगो के बीच इतना पॉपुलर था था की यामाहा कंपनी इसके पार्ट्स आज भी उपलब्ध करवाती हैं। ओर यहीं वह कारण है की इसे लोगों के बीच आज भी जिंदा रखा हैं।

Yamaha RX100 next Gen

Yamaha RX100 Next Gen
Yamaha RX100 Next Gen

इस बात की पुष्टि हो चुकी है की यह वापस आ रहा है, शायद इसलिए कंपनी ने इसके नाम को अब तक सुरक्षित रखा है, और अब तक इसे किसी दूसरी मोटरसाइकिल पर इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसे कंपनी ने बेहद ही सावधानीपूर्वक और चालाकी से रखा है क्योंकि कंपनी की योजना है कि इसे एक बार फिर से भारतीय बाजार में लॉन्च करने की हैं।

यह तो साफ है की आने वाली RX100 को BS6 चरण 2 मानदंडों के कारण यामाहा पुरानी 2 स्टॉक इंजन का उपयोग नहीं कर सकतीं हैं। अगर इसके अलावा बात करें तो यह स्पष्ट है कि यामाहा RX100 को वापस आने में अच्छा समय लगने वाला है, क्योंकि कंपनी उस नाम और प्रतिष्ठा को सिर्फ एक बेकार इंजन के साथ पेश नहीं कर सकती है।

एक हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि यामहा RX100 में एक बड़े इंजन का विचार कर रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह बिना rx100 को तोड़े बिना, वह लेवल का परफॉर्मेंस दे सकती है। यामाहा इंडिया के चेयरमैन ने कहा है कि rx100 अपने डिजाइन, ध्वनि और प्रदर्शन के कारण भारतीयों के बीच इतना पॉपुलर है।

जिसके एक आवाज से लोगों को मुड़ने के लिए मजबूर कर देती है। ओर यहीं छवि को बनाएं रखने के लिए इसे पर्याप्त प्रदर्शन देना होगा। यामाहा ने खुलासा किया की इसमें एक बड़ा इंजन होने वाला है जो की इसे पुराने की तरह बनाए रखने में कामयाब होगी।

Yamaha RX100 next Gen what can happen (क्या हो सकता हैं)

2024 YAMAHA RX100
2024 YAMAHA RX100

यामाहा RX100 में कोन सा इंजन होने वाला है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई हैं। वर्तमान में यामाहा के पास कई इंजन उपलब्ध है 125cc, 150cc, ओर 250cc  का इंजन है, जो की काम तकनीकी के साथ हैं, हो सकता है की यामाहा इसमें से ही कोई इंजन का उपयोग कर ले। नहीं तो एक एक अच्छा मौका है,

यामाहा के पास जिसमें वह रॉयल एनफील्ड को मात दे सकती हैं। मान लेते है की RX100 में 250cc, 300cc या फिर 350cc का उपयोग किया जाय तो यह एक बहुत ही अचूक मोटर साइकिल होने वाली है। क्योंकि पहले से यह भारत में बहुत ही पसंद की जानें वाली बाइक हैं ओर जब यह 300cc या 350cc के साथ आयेगा तो यह सोने पर सुहागा होगा।  

इसे भी पढ़ें:- Audi Q2 को ऑफिशियल वेबसाइट से हटा कारण

इसे भी पढ़ें:- New BMW S1000 RR 2023 भारत में लॉन्च कीमत 20.30 लाख से शुरू