होश उड़ाने आ गया है fortuner का, न्यू BMW X1  भारत में लॉन्च, fortuner से कम कीमत में first class facility के साथ फीचर्स भी है भर भर कर।

होश उड़ाने आ गया है फॉर्च्यूनर का, न्यू BMW X1 और भारत में लॉन्च फॉर्च्यूनर से कम कीमत में फर्स्ट क्लास फैसिलिटी के साथ फीचर्स भी है भर-भर कर फॉर्च्यूनर भारत में प्रीमियम क्लास और बिजनेस क्लास लोगों के लिए 7 सीटर मैं सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। Fortuner बिजनेस क्लास लोगो के हर घर में देखने को मिल जाता है। आईएएस और आईपीएस के घरों में भी फॉर्च्यूनर देखने को मिलता है।  क्योंकि फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए अभी कोई एसयूवी जो की 50 लाख के अंदर फॉर्च्यूनर जैसी पावरफुल नाम वाली एसयूवी देखने को नहीं मिलता।

होश उड़ाने आ गया है fortuner का, न्यू BMW X1  भारत में लॉन्च
होश उड़ाने आ गया है fortuner का, न्यू BMW X1 भारत में लॉन्च

लेकिन होश उड़ाने आ गया है fortuner का, न्यू BMW X1  भारत में लॉन्च, fortuner से कम कीमत में first class facility के साथ फीचर्स भी है भर भर कर बीएमडब्ल्यू एक विदेशी कंपनी है लेकिन इसका मैन्यु फैक्चर भारत में भी होता हैं। BMW X1 लग्जरियस कार और पावरफुल ब्रांड के रूप में भी जाना जाता है।

बीएमडब्ल्यू का नाम ही काफी है लोगों के दिलों में राज करने के लिए या गाड़ी लग्जरियस के साथ सुरक्षा भी बाकी गाड़ी के मुकाबले काफी अधिक देती है। बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में बेंगलुरु में अपनी एक और न्यू गाड़ी BMW X1 को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 45.90 लाख एक्स शोरूम से शुरू होती है। चलिए देखते हैं इसके फीचर्स और खासियत क्या-क्या है।

BMW X1
BMW X1

BMW X1 फीचर्स

BMW X1 में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्पले जो की नवीनतम कब स्क्रीन सेटअप के साथ और 10.7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है जो बीएमडब्ल्यू के नवीनतम आई ड्राइविंग ऑपरेटिंग सिस्टम 8 पर संचालित है इसके साथ ही आपको इसमें स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, रिमोट सॉफ्टवेयर अपग्रेड, डिजिटल की प्लस, कंफर्ट एक्सेस, वायरलेस चार्जिंग, एक्टिव सीट, ड्राइव असिस्टेंट सिस्टम, रिवर्स असिस्टेंट और पार्किंग असिस्टेंट जैसी सुविधा दी गई है।

इसे भी पढ़ें:- Toyota motor ने पेश किया अपनी जनवरी 2023 की जबरदस्त बिक्री की रिपोर्ट इस कंपनी को छोड़ा पीछे

BMW X1 इंजन

BMW X1
बीएमडब्ल्यू

BMW X1 इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 136 पीएस और 200 nm का टॉर्क जनरेट करता है। वही एक 2 लीटर डीजल इंजन के साथ 150 पीएस और 360 nm टॉर्क जनरेट करता है यह दोनों इंजन मे सात स्पीड DCT  गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है यह मात्र 9.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकता है वही दूसरा वेरिएंट महज 8.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकता है।

BMW X1 सुरक्षा

बीएमडब्ल्यू सुरक्षा को देखकर इसमें कई एयर बैग काँर्नरि़ंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी) और ब्रेक असिस्ट फंक्शन के साथ एबीएस जैसी सुविधा से लैस साथ ही इसमें चालक सहायता प्रणाली जैसे लेन प्रस्थान चेतावनी सामने टक्कर चेतावनी सक्रिय प्रतिक्रिया और मैनुअल गति सीमा सहायता जैसी सुविधा दी गई है।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar का आया बंपर ऑफर मात्र 5.99 लाख रुपए में अपना बनाने का मिल रहा है सुनहरा मौका

इसे भी पढ़ें:- Hyundai creta का आ रहा है नया अवतार जल्द ही बाजार में करेंगी दबंगई एंट्री, खास फीचर्स के साथ