भूल जाओ स्प्लेंडर को अब आ गई Honda shine 100 माइलेज का बाप, कीमत बस इतनी है

100 सीसी सेगमेंट भारतीय बाजार में सबसे पॉपुलर सेगमेंट में आती है। इस सैगमेंट में सबसे ज्यादा पकड़ हीरो की है, हीरो स्प्लेंडर प्लस इस सैगमेंट का किंग कहा जाता है। लेकिन इसे गलत साबित करने के लिए जल्दी एक और गाड़ी भारतीय बाजार में कदम रख रही है। यह  मोटरसाइकिल होंडा की तरफ से पेश की जा रही है। Honda shine 100 कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। दरअसल होंडा भारतीय बाजार में 100 सीसी सैगमेंट में अपने पकड़ को मजबूत करने के लिए साइन 100 को लॉन्च की है।

होंडा शाइन का वजन 99 किलोग्राम का है जबकि इसकी फुल टैंक कैपेसिटी 9 लीटर की है।  

Honda shine 100 image

Honda shine 100 रंग विकल्प

साइन 100 को 5 रंग विकल्प मिलते हैं। इसमें ब्लैक के साथ रेड , ब्लैक के साथ ब्लू, ब्लैक के साथ गोल्ड, ब्लैक के साथ ग्रे और ब्लैक के साथ ग्रीन रंग विकल्प मिलता है। ‌ इसे केवल एक ही वैरीअंट में पेश किया गया है स्टैंडर्ड । जिसमें कि आपको अलॉय व्हील के साथ ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं।

Honda shine 100 इंजन स्पेसिफिकेशन

हौंडा शाइन 100 सिंगल सिलेंडर एयर कोल्ड मोटर के साथ संचालित है। जो कि 7.61 बीएचपी की शक्ति और 8.0 5nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन चार स्पीड गियरबॉक्स के साथ संचालित है। यह इंजन भारत सरकार की bs6 2.0 नियम के तहत संचालित है। जिसमें की इसके रियल टाइम एमिशन को मॉनिटर किया जाता है।

इसे भी पढ़ें:- मचाने हंगामा आ रही है New Ather 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत पर हुआ बवाल

Honda shine 100 सुविधा

सुविधा की बात किया जाए तो इसमें ट्विन कंसोल एनालॉग के साथ एसेंशियल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल लेवल अलर्ट, न्यूट्रल इंडिकेटर, स्टैंड इंडिकेटर और चेक इंजन लाइट जैसी आवश्यक सुविधा मिलती है। यह पारंपारिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक्स और डुअल रीयर शॉक पर चलता है, जबकि ब्रेकिंग हार्डवेयर में कास्ट एलॉय व्हील्स पर फ्रंट और रियर ड्रम सेट अप शामिल है।

Honda shine 100 कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 65,003 से शुरू है। जबकि इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Hero Splendour plus, TVS Radeon और Bajaj Platine से होता है।

इसे भी पढ़ें:- जल्द ही आ रही है Hero की नई Hero passion Xpro इन नई सुविधा और इतनी कीमत पर