अगर हम भारत में स्पोर्टी गाड़ियों की बात करें तो इस सेगमेंट में काफी कम गाड़ियां आती है। अभी फिलहाल भारत में स्पोर्टी हैचबैक सेगमेंट में केवल हुंडई एनलाइन ही आती है। इसके अलावा अनेकों गाड़ियों इस सैगमेंट में नहीं आती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा टाटा ने इस सेगमेंट में अपना बड़ा धमाका कर दिया है जोकि फीचर्स के साथ-साथ इंजन और सुरक्षा दोनों में बाप है। इसे टाटा मोटर्स में अपनी ऑटो एक्सपो 2023 मैं पेश किया था और इसे जल्दी लॉन्च भी किया जाएगा।
Tata Altroz Racer संस्करण
Tata Altroz Racer में कई बदलाव किया गया हैं। टाटा अल्टरोज में बाहर की तरफ अंदर की तरफ और इंजन में बदलाव किया गया है। टाटा अल्टरोज रेसर संस्करण को टाटा मोटर्स टाटा टियागो के ही खेमे से बिक्री मैं रखेगी।
इसमें आपको ब्लैक अलॉय व्हील और हुड पर कंट्रास्टिंग वाइट डिजाइन, डुएल टोन एक्सटीरियर और रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम जैसे वर्चुअल और कॉस्मेटिक सुधार किए गए हैं। टाटा ने इसे स्पोर्टी विवरण के लिए के साथ एक संशोधित अपहॉलिस्ट्री और हेड्रेस्ट रेसर का बेचिंग दिया है।
Tata Altroz Racer सुविधाएं
इसे भी पढ़ें:- Tata Nexon EV Max की हुई रेंज में बढ़ोतरी, कीमतों में भरी गिरावट लेने के लिए लोगों की लंबी कतार
फीचर्स मैं यह नॉर्मल अल्टरोज के मुकाबले अधिक सुविधाओं के साथ आती है।इसमें एक बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, आगे की ओर वेंटिलेटेड सीट्स, वॉइस कमांड, सनरूफ और 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्पले पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जर, चमड़े की सीटें, प्रोजेक्टर हैडलाइट्स और 6 एयरबैग मिल जाता है।
Tata Altroz Racer इंजन विकल्प
हुड के नीचे अल्टरोज रेसर को Nexon की 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है जोकि 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आता है। आपको बता देंगे टाटा मोटर्स पहले से ही अल्टरोज मैं 1.2 लीटर टर्बो चार्जर पेट्रोल इंजन जोकि 110ps और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है यह 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ प्रीमियम संस्करण में आती है। इस नए एडिक्शन में इसके हैंडलिंग सेटअप मैं भी बदलाव किया गया है जिससे कि ड्राइव करते समय आपको हैंडलिंग का कोई समस्या न आए।
Tata Altroz Racer कीमत और प्रतिद्वंद्वी
Altroz racer की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है लेकिन जहां तक उम्मीद है कि इसकी कीमत ₹10 लाख रुपए से शुरू होगी। वही इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सिर्फ हुंडई i20 N लाइन से होती है।
इसे भी पढ़ें:- भूल जाओ मारूति,टाटा की आ गई सबसे कम कीमत वाली धाकड़ सीएनजी वाली एसयूवी कम कीमत ज्यादा फीचर्स ओर माइलेज
इसे भी पढ़ें:- सुरक्षा के साथ फीचर्स से भरपूर है टाटा की ये गाड़ी, देती है 20 का माइलेज ले जाए मात्र एक बाइक से भी कम कीमत में