भूल जाओ Apache RTR 200 को अब आ गई सबकी जान KTM Duke 200 जो की फीचर्स और राइडिंग में है no 1

भूल जाओ Apache RTR 200 को अब आ गई सबकी जान KTM Duke 200 जो की फीचर्स और राइडिंग में है no 1 और करती है भारतीयों के दिलो पर राज। आज हर युवाओं की पहली पसंद केटीएम बाइक ही होती है। KTM Duke 200 का भारतीय बाजार में जल्द ही एक नया अवतार पेश किया गया है। जोकि भारत सरकार की नई नियम के तहत अनुकूल है। आज हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं कि आप इस बाइक को कैसे कम पैसों में खरीद सकते हैं।

Image Credit:- Google

KTM Duke 200 में मिलता है ये शानदार  फ्रीचार्ज

फीचर्स में इस जबरदस्त Duke में आपको हैलोजन हेड लाइट ग्रेडेड लाइट और एलइडी डीआरएल, साथ में एक नया एलईडी लाइट शामिल किया गया है, जोकि ड्यूक 250 के समान है। इसमें गियर पोजिशन इंडिकेटर, रियल टाइम फ्यूल एफिशिएंसी, एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी, सर्विस इंडिकेटर, समय, साइड स्टैंड वार्निंग और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसी सुविधा दी गई है। बीच में सिर्फ इंडिकेटर्स के साथ टेल टेल लाइट्स स्पीडोमीटर के ऊपर बैठती है।

इसके अलावा हार्डवेयर मैं अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स और रीयर मोनोशॉक शामिल है। ब्रेकिंग सिस्टम में दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क शामिल है जबकि सेफ्टी नेट में डुएल चैनल एबीएस मिलता है।

Image Credit:- Google

KTM Duke 200 का धांसू इंजन

इसके अंदर आपको 199 सीसी, लिक्विड कोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित किया जाता है, जोकि 10,000 आरपीएम पर 25 पीएस की अधिकतम शक्ति और 8000 आरपीएम पर 19.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है। इसमें आपको 33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। पहियों मैं आपको ट्यूबलेस टायर मिलने वाला है।

KTM Duke 200 कीमत

Duke 200 की कीमत भारतीय बाजार 1,91,693 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। इसे भारत में केवल एक ही वैरीअंट है पेश किया जाता है जबकि रंग विकल्प में केवल दो रंग उपलब्ध है।।।

Image Credit:- Google

अगर आप ऐसे 10,943 हजार रुपए की डाउन पेमेंट पर घर लाते हैं तो आपको अगले 4 सालों तक 12% के बैंकिंग ब्याज दर पर प्रत्येक महीने 6,411 रुपए का ईएमआई जमा करवाना होगा।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai i20 N line से हो गए हों परेशान, तो आ गया Tata Altroz Racer जो करती है i20 N line की बोलती बंद

इसे भी पढ़ें:- KTM Duke 390 राइडरो का पहला पसंद को अब लेना हुआ आसान मात्र 1,00,201 रुपए के डाउन पेमेंट पर यह गाड़ी आपका।

इसे भी पढ़ें:- KTM की सेल्स रेकॉड आई सामने राइडरों ने की खूब पसंद जनवरी मे खरीदी इतनी बाइक।