Force Gurkha 2023 अब होने वाली हैं नई रूप में लॉन्च, Thar के साथ अब Jimny भी खैर नहीं

Force Gurkha 2023 अब होने वाली हैं नई रूप में लॉन्च, Thar के साथ अब Jimny भी खैर नहीं ऐसा भोकाली लुक के साथ आने वाली है। फोर्स मोटर कंपनी शानदार ऑफ रोडिंग एसयूवी फोर्स गुरखा को अपडेट कर रही है। फोर्स का भारत में सीधी तौर पर महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी Jimny को टक्कर देती है। लेकिन फोर्स गुरखा इन दोनों गाड़ियों के तुलना में ज्यादा बेहतर ऑफ रोड कैपेबल एसयूवी मानी जाती है।

Force Gurkha 2023

Force Gurkha 2023
Force Gurkha 2023

2023 फोर्स गुरखा को भारत सरकार की नई मानदंड नीति के लिए अपडेट किया जा रहा है, हालांकि इसके साथ ही कई कॉस्मेटिक और फंक्शनल अपडेट भी मिलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2023 फोर्स गुरखा इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। फोर्स मोटर इसके अलावा भी गोरख के अन्य वेरिएंट पर कम कर रही है जैसे की 5 डोर वेरिएंट, 13 डोर वेरिएंट इत्यादि।

Force Gurkha 2023अपडेट

इस अपडेट में बाहर की तरफ हेडलाइट, फोग लाइट और टर्न इंडिकेटर के लिए सुरक्षा ग्रिल्स को पेश किया जाएगा, यह अपडेट गाड़ी के लूक को और ज्यादा बढ़ा देगी।

इसके अलावा भी कुछ विशेष में जो मेटल बॉडी, अब तभी रोशनी के लिए एलइडी हेडलैंप, फ्रंट बंपर, एयर इनकेट स्क्रॉलर, चकोर व्हील आर्च, मोटी बॉडी क्लैडिंग और यात्रियों की सुविधा के लिए बड़े खिड़कियां मिलने वाली है।

इसके अलावा गाड़ी के उन एसेसरीज जो कि पहले से चले आ रहे हैं उन्हें संचालित ही रखा जाएगा। कंपनी कुछ अन्य एसेसरीज को भी पोर्टफोलियो में जोड़ सकती है।

केबिन और फीचर्स

उम्मीद है कि 2023 फोर्स बरखा के केबिन में भी कुछ परिवर्तन देखने को मिले। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस अपडेट में आगे के ड्राइवर के लिए आर्म्रेस्ट सेट, बड़ी हेड यूनिट, पूरी तरह से नया डिजिटल सीमेंट क्लस्टर मिलने वाला है जिसमें की टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी होगा। इसके अलावा गाड़ी में 7 इंच टच स्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जर, ब्लूटूथ म्यूजिक, चार स्पीकर साउंड सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार्प्ले की सुविधा मिलती है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे यह 2.6 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित रहे रहेगी जो की 91 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प केवल पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आती है। फोर्स गुरखा मारुति सुजुकी जिम्नी और महिंद्रा थार से कुछ खास कर्म से बेहतर है। जिस्म की बेहतर 4×4 सेटअप, दोनों एक्सेल पर यांत्रिक रूप से सक्रिय डिफरेंशियल लॉक प्रदान करता है।

इसके अलावा फोर्स गुरखा 700 mm वाटर ब्रीदिंग कैपेसिटी के साथ आती है।

कीमत

इस अपडेट के बाद इसकी कीमत तो हमें बढ़ोतरी होना आम बात है, bs6 2.0 अपडेट के बाद हमने हर किसी गाड़ी की कीमत में बढ़ोतरी देखी है।

ये भी पढ़ें;- Jimny की इन ऑफरोडिग कारनामों के सामने Mahindra Thar भी हो जाती है fail

ये भी पढ़ें;- इस तारीख को लॉन्च होने को है तैयार All New Mahindra Thar 5 Door होगा वैश्विक अनावरण