Mahindra Thar पर टूट पड़े है लोग मिल रही है भारी डिस्काउंट पहले आओ और पहले पाओ

Mahindra Thar पर मिल रही है भारी डिस्काउंट जल्दी करें वरना बाद में कहीं आपको पछताना न पड़े। जी हां भारतीय एसयूवी निर्माता महिंद्रा ने अपने दमदार ऑफरोडर वाहन महिंद्रा थार पर 1,00,000 रुपए तक की भारी अकाउंट दे रही है। महिंद्रा थार जिसे हाल ही में 9.99 लाख रुपए के शुरुआती कीमत पर आरडब्ल्यूडी संस्करण के साथ लॉन्च किया गया था। जिसकी डिलीवरी पूरे देश में शुरू हो गई है पर महिंद्रा के द्वारा इस एसयूवी के 4WD संस्करण में ₹1,00,000 तक की छूट दे रही है।

Image Credit:- Instagram

इसकी कीमत की छूट देखने से पहले आपको महिंद्रा थार की कुछ विशेषताएं और फीचर्स को बताने जा रहे हैं जो की आपको जानना चाहिए।

Mahindra Thar विशेषताएं

Mahindra Thar विशेषताएं मे आपको 7 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसी सुविधा के अलावा इसमें आपको LED DRLs के साथ हैलोजन हेडलाइट्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी नियंत्रण ऐसी, स्टेरिंग माउंटेन कंट्रोल जैसी सुविधा मिलता है।

Image Credit:- Instagram

इसके इंजन में आपको 4WD वेरिएंट में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 150ps  का पावर और 320nm का टॉर्क उत्पन्न करता है, वहीं डीजल इंजन में आपको 2.2 लीटर का मिलता है जो कि 130ps का पावर और 300nm का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजनों को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है। इसके  RWD वेरिएंट में आपको 1.5 लीटर इंजन दिया गया है जो 118ps  का पावर और 300nm  का टॉर्क जनरेट करता है जिसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Mahindra Thar पर मिल रही है डिस्काउंट 

इसकी कीमतों में छूट मैं आपको थार पर 45,000 रुपए की नगद छूट या 60,000 रुपये के एक्सेसरीज़ पैक  बेनेफिट दिया जा रहा है। इसके साथ आपको 10,000 रुपए  और 15,000 रुपए तक की  कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस जैसे लाभ दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आपको थार की सुरक्षा के लिए बीमा लाभ 3 साल तक के लिए दिया जा रहा है। परंतु यह ऑफर केवल MY2022 LX पेट्रोल AT 4WD वैरिएंट पर लागू है।

Image Credit:- Instagram

इसे भी पढ़ें:- आखीरकार Hyundai Verna facelift 2023 का नया रूप आया सामने, लुक देख के उड़ी सबकी नीद

इसे भी पढ़ें:- Mahindra XUV300 को घर ले जाए मात्र 1,49,000 रुपए के कीमत पर, मिलता है TURBO FAST इंजन, बस करना होगा ये काम।