पहले आओ पहले पाओ Bajaj Dominar 400 बंपर डिस्काउंट मिल रहा है 1.99 लाख रूपये की क्लीयरेंस सेल।

पहले आओ पहले पाओ के तहत Bajaj Dominar 400 मे मिल रहा है बंपर डिस्काउंट। इसे अब मात्र 1.99 लाख रुपए के कीमत पर अपने घर ले जा सकते हैं। बजाज ने इस वर्ष Bajaj Dominar  पर 25,000 रुपए तक का डिस्काउंट ग्राहकों को पहुंचा रही है। कंपनियों के लिए विशेष ऑफर लॉन्च करना अब आम बात हो गई है। क्योंकि कंपनियों के लिए अपनी बैलेंस शीट को जल्द से जल्द बेहतर बनाना है। और इस तरह की लुभावने ऑफर से ग्राहकों की लेने की उत्सुकता बढ़ती है जिससे गाड़ी की बिक्री में भी बढ़ोतरी होती है।

पहले आओ पहले पाओ Bajaj Dominar 400 बंपर डिस्काउंट मिल रहा है 1.99 लाख रूपये की क्लीयरेंस सेल।

इसका एक और कारण यह भी हो सकता है कि सरकार की तरफ से BS6 चरण 2 उत्सर्जन मापदंडों का पालन करना 1 अप्रैल से अनिवार्य कर दिया गया है। जिसके कारण कंपनियां अपनी पुरानी दोपहिया वाहन को खत्म करना चाह रही है। इसलिए कंपनियां ऐसे लुभावने ऑफर ग्राहकों तक पहुंचा रही है।

Bajaj Dominar 400 की बिक्री बढ़ाने के लिए छूट

अब Bajaj Dominar 400 को नजदीकी डीलरशिप पर जाकर मात्र 1,99,991 रुपया में खरीद सकते हैं Bajaj Dominar अपनी श्रेणी की सबसे उच्चतम बाइक है इस बाइक को 2016 में लॉन्स किया गया था तब इसकी कीमत 1,36,000 रुपया थी। और धीरे-धीरे कई बार इसकी कीमतों में वृद्धि भी हुई है।

पहले आओ पहले पाओ Bajaj Dominar 400 बंपर डिस्काउंट मिल रहा है 1.99 लाख रूपये की क्लीयरेंस सेल।

Bajaj Dominar 400 मे मिलता है यह खास फीचर्स।

Dominar 400 में आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसने आपको स्पीडोमीटर, टर्न इंडिकेटर, गियर पोजिशन और फ्यूल इंडिकेटर के साथ आपको एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलता है।

पहले आओ पहले पाओ Bajaj Dominar 400 बंपर डिस्काउंट मिल रहा है 1.99 लाख रूपये की क्लीयरेंस सेल।

Dominar 400 में मिलता है एक BS6 संचालित बेहतरीन इंजन

Dominar 400 की दो पहिया मोटरसाइकिल में आपको 373.3 सीसी का BS6 संचालित सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जो कि 39.42bhp का शक्ति और 35nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है। इस बाइक का वजन 193 किलोग्राम है और इसमें फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर का मिलता है।

इसे भी पढ़ें:- Force के इस ऑफरोडिंग एसयूवी के सामने तो Thar ओर jimny भी मांगती है पानी ऐसी है इसकी जहर लुक और रोड उपस्थिति

इसे भी पढ़ें:- TVS Bike की हो रही है बल्ले बल्ले सेल्स रिपोर्ट आई सामने जनवरी 2023 मे Apache, Raider, RR310 ने की तवाड़तोड़ बिक्री। बिक्री करके कर दी इन गाड़ियों का पत्ता साफ।