मशहूर अभिनेत्री Yami Gautam New BMW X7 को किया अपने कार कलेक्शन में शामिल

भारत की मशहूर अभिनेत्री Yami Gautam New BMW X7 को किया अपने कार कलेक्शन में शामिल लगती है, कमाल की है गाड़ी देखे। भारत की मशहूर अभिनेत्री यामी गौतम ने अपनी गैराज में एक और नई बेहतरीन गाड़ी को जोड़ा है। यामी गौतम भारत की एक जानी-मानी अभिनेत्री है, इन्होंने कई बेहतरी मूवी मैं काम किया है।

Yami Gautam New BMW X7

Yami Gautam New BMW X7
Yami Gautam New BMW X7

यामी गौतम ने अपने कलेक्शन में एक नई फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू x7 को जोड़ा है, इसके पहले भी इनके पास ऑडी q7 एसयूवी और ऑडी a4 जैसी गाड़ियों है। बीएमडब्ल्यू x7 फेसलिफ्ट को तंजानाइट ब्लू मैटेलिक रंग विकल्प में खरीदा गया है, हालांकि इसके इंजन के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है। बीएमडब्ल्यू x7 कुछ समय पहले ही फेसलिफ्ट अवतार में पेश किया गया है। ‌ BMW X7 facelift के बारे में और अधिक जानकारी।

बीएमडब्ल्यू x7 कीमत

भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू x7 इसके पैट्रोल वैरीअंट (xdrive40i M sport) के लिए 1.22 करोड़ रुपए है, जबकि इसके डीजल (xdrive40d M sport)की कीमत भारतीय बाजार में 1.25 करोड़ रुपए एक्स शोरूम है।

बीएमडब्ल्यू x7 3.0 लीटर ट्विन टर्बो इनलाइन 6 सिलेंडर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ संचालित है। पेट्रोल वेरिएंट में यह 381 बीएचपी की शक्ति और 520 एनएम का टॉक जनरेट करती है जबकि डीजल में 340 पीएस की शक्ति और 700mm का टॉर्क बनाती है। दोनों इंजनों में 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है इसके अलावा यह फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।

दोनों इंजनों में 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी भी पेश की गई है जो कि हार्ड एक्सीलरेशन पर 12 बीएचके और 200mm का टॉर्क बड़ा देती है। बीएमडब्ल्यू x7 फेसलिफ्ट मात्र 5.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके अलावा इससे 4 अलग अलग ड्राइविंग मोड के साथ पेश किया गया है जिसमें की कंफर्ट, एफिशिएंट, स्पोर्ट्स और स्पोर्ट प्लस है।

फीचर्स

Yami Gautam New BMW X7
New BMW X7

सुविधाओं की एक लंबी लिस्ट के साथ आने वाली इस प्रीमियम और लग्जरी गाड़ी में कई बेहतरीन सुविधा मिलती है। 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्पले और 14.9 इंच का इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम (दोनों जुड़ा हुआ है), एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, आगे की तरफ हवादार और गर्म सीटें, प्रीमियम लेदर सीट्स, स्मार्ट एंड फ्यूचरिस्टिक केबिन, एंबिएंट लाइटिंग, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी फंक्शन ड्राइवर सीट के साथ हाइट एडजेस्टेबल आदि कुछ प्रमुख फीचर्स हैं।

इसके अलावा सुरक्षा में भी कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं जिसमें की ADAS तकनीकी भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:- BMW 5 series 50 M edition भारत में लॉन्च: जानें क्या है कीमत

ये भी पढ़ें:- होश उड़ाने आ गया है fortuner का, न्यू BMW X1  भारत में लॉन्च, fortuner से कम कीमत में first class facility के साथ फीचर्स भी है भर भर कर।