Exter CNG का भी बाप होने वाला है Tata punch CNG मिलेगी धाकड़ सनरूफ और बहुत कुछ

Exter CNG का भी बाप होने वाला है Tata punch CNG मिलेगी धाकड़ सनरूफ और बहुत कुछ। अगर आप भी एक अधीक माइलेज वाली सीएनजी गाड़ी की तलाश में है तो रुक जाइए हुंडई एक्सटर सीएनजी को कड़ी टक्कर देने के लिए टाटा मोटर्स बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही है टाटा पंच सीएनजी शानदार और गजब की फीचर्स के साथ, जो एक ही बार मैं आपको बना लेगी अपना दीवाना।

टाटा मोटर्स की इस सीएनजी गाड़ी में कई बेहतरीन सुविधाओं का ऑफर किया जाने वाला है, कंपनी लगातार इसका परीक्षण कर रही है, उम्मीद है कि इस इसी साल किसी समय लॉन्च किया जाएगा। लेकिन उससे पहले इसके फीचर्स के बारे में सारी जानकारी सामने आ गई। हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई पुष्टि ही नहीं की है।

Tata punch CNG
Tata punch CNG

Tata punch CNG फीचर्स और सुरक्षा

फीचर्स में यह सीएनजी गाड़ियों में सबसे अधिक प्रीमियम होने वाली है, इसमें कई बेहतर सुविधाओं को ऑफर किया जाने वाला है, कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2023 में भी पेश किया था। सुविधाओं की बात करें तो इसमें वॉइस कंट्रोल सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ी टच स्क्रीन सिस्टम, पावर विंडो, ऑटोमेटिक एसी कन्ट्रोल, प्रीमियम लेदर सीट्स, डुएल टोन डैशबोर्ड, एडजेस्टेबल हेडलाइट आदि होने वाला है।

वहीं सुरक्षा में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, आगे की तरफ दो एयर बैग, एडजेस्टेबल सीट्स, ABS के साथ EBD, सीएनजी टैंक अलर्ट जैसी महत्वपूर्ण सुरक्षा मिलती है। टाटा पंच ग्लोबल एंड कैप के द्वारा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है, और यही रेटिंग हमें सीएनजी विकल्प में भी देखने को मिलने वाला है।

Tata punch CNG इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे जैसे संचालित करने के लिए 1.2 लीटर आईसीएनजी पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाने वाला है जो की 6000 आरपीएम पर 117 बीएचपी की शक्ति और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ संचालित होगी। सीएनजी टंकी 60 लीटर कैपेसिटी के साथ होगी, जिसमें की 30-30 लीटर की दो टंकियां का प्रयोग किया जाने वाला है, जिसके कारण से बूट स्पेस में जगह मिलने वाली है।

Tata punch CNG कीमत

इसकी कीमत भारतीय बाजार में इसके पेट्रोल संस्करण की तुलना में थोड़ी अधिक प्रीमियम होने वाली है। जबकि इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Hyundai Exter CNG से होगी।

ये भी पढ़ें:- तबाही मचाने आ गई New Hyundai Venue 2023, फीचर्स देख TATA Nexon के छूटने लगे पशीने

ये भी पढ़ें:- Hyundai Exter अपनी इन 5 गजब के फीचर्स के कारण Tata punch से हुई आगे, टाटा में दूर तक नहीं