बहुत हुआ Maruti की हुकमत अब आ गई है Citroen C3 7 seater जो देगी इसे कड़ी टक्कर, इन फीचर्स के साथ

बहुत हुआ Maruti की हुकमत अब आ गई है Citroen C3 7 seater जो देगी इसे कड़ी टक्कर, इन फीचर्स के साथ जो सीधी तौर पर मारूति अर्टिगा को टक्कर देगी। मारुति भारत में अभी लीड्स कार निर्माता कंपनी के रूप में सामने आती है, जिसकी गाड़ियां हर कैटेगरी में टॉप 10 में सबसे ऊपर नजर आती है। भारतीय बाजार में एमपीबी का काफी डिमांड रहता है जिसमें की लोगों की पाली पसंद अर्टिगा और xl6 जैसी गाड़ियां आती है लेकिन इनकी बिल्ड क्वालिटी काफी कमजोर होती है।

Image Credit:- Instagram

वहीं इसके अलावा एक और 7 सीटर गाड़ी आती है जो कि रेनॉल्ट की ट्राइबर है। लेकिन अब इस क्षेत्र में एक और गाड़ी की एंट्री होने वाली है जो कि शायद इन सब पर भारी पड़े।

Citroen जल्दी भारतीय बाजार में अपनी c3 पर आधारित एक 7 सीटर गाड़ी का परीक्षण कर रहा है जिसे फेस्टिवल सीजन पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यह लुक मैं कुछ हद तक c-3 के जैसा ही होने वाला है।

Citroen C3 7 seater डिजाइन

वही अगर हम इस के डिजाइन के बारे में बात करें तो यह आपको एक बड़ी और थोड़ी ऊंची वर्तमान मॉडल से लगने वाली है। इसमें आगे की ओर नया डिजाइन किया गया बंपर, नया एलइडी हेडलैंप, और एक नई लुक की भी पेशकश की जाने वाली है। इसके अलावा गाड़ी में नया एलॉय व्हील, और पीछे की तरफ सिग्नेचर टेल लाइट सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। यह वर्तमान से थोड़ी अलग होने वाली है।

इसे भी पढ़ें:- Citroen C3 7 seater जल्द आ रही है Ertiga और innova का करने खेल खत्म, कम क़ीमत के साथ ज्यादा फीचर्स

Image Credit:- Motor Beam

Citroen C3 7 seater फीचर्स

फीचर्स में 7 सीटर गाड़ी होने के साथ यह एक प्रीमियम 7 सीटर गाड़ी भी होने वाली है, इसमें नई फीचर्स मिलने वाली है जिसमें की एक नई टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसी सुविधाएं मौजूद होने की संभावना है। इसके अलावा गाड़ी में वायरलेस चार्जर, द्वितीय और तृतीय पंक्ति के लिए एसी वेंट्स भी मौजूद होंगे।

Citroen C3 7 seater इंजन विकल्प

इसमें कौन सा इंजन दिया जाने वाला है इसके बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं है। लेकिन वर्तमान में C–3 में 1.2 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन होता है जोकि 110ps की अधिकतम पावर और 190nm का टॉर्क जनरेट करती हैं।

Image Credit:- Motor Beam

Citroen C3 7 seater लॉन्च

इसे आने तिवारी त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जाने की उम्मीद है और इसी कीमत अर्टिगा से थोड़ी अधिक होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें:- आ गई 2023 Maruti Brezza का नया अवतार, अब मिलेगा और अधिक माइलेज और फीचर्स

इसे भी पढ़ें:- मारुति जिम्नी और मारुति फ्रोंक्स भारत मे कहर ढाने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है लॉन्च। कुछ खास फीचर्स के साथ