क्या आप जानते हैं की जनवरी में किस गाड़ी का रहा लोगों पर ज्यादा बुखार अगर नहीं तो बस 1min में, जी हां हम सही बात कर रहे आप केवल इस पोस्ट से ये महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने वाले हैं कि 2023 जनवरी में हैचबैक सैगमेंट में इस गाड़ी का लोगों पर कितना बुखार रहा है। कौन सी गाड़ियां इस सेगमेंट में टॉप रही है और वह किन कंपनियों की गाड़ियां हैं।
क्या आप जानते हैं की जनवरी में किस गाड़ी का रहा लोगों पर ज्यादा बुखार अगर नहीं तो बस 1min में मारुति सुजुकी अल्टो
हैचबैक सैगमेंट कि अगर बात हो तो आपके दिमाग में जो पहला गाड़ी का छवि आता है वह और कोई नहीं मारुति की अल्टो का होता है। मारुति अल्टो भारत में कई सालों से अपने सुविधा प्रदान करती आ रही है, और इसका हाल ही में एक नया रूप भी लॉन्च किया गया है ताकि लोगों को इसके प्रति और दिलचस्पी बड़े।
हम बात कर रहे हैं अल्टो की जिसने जनवरी 2023 में बेस्ट सेलर हैचबैक मैं अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज करवाया है और यह कोई नई बात नहीं है। अल्टो ने पिछले महीने जनवरी में 21,411 यूनिटों की बिक्री की थी जबकि इस ने पिछले साल 2022 में 12,342 यूनिटों की ही बिक्री की थी। कंपनी ने 73% की बहुत भारी बिक्री दर्ज की है।
क्या आप जानते हैं की जनवरी में किस गाड़ी का रहा लोगों पर ज्यादा बुखार अगर नहीं तो बस 1min में मारुति वैगन आर
हमारी लिस्ट की दूसरी गाड़ी और किसी कंपनी की नहीं बल्कि, मारुति की तरफ से ही वैगनआर है जिसने अपना नाम द्वितीय स्थान पर बिक्री में दर्ज करवाया है। इसने जनवरी 2023 में 20,466 यूनिटों की बिक्री दर्ज की है जबकि इसने साल 2022 जनवरी में 20,334 यूनिटों की बिक्री दर्ज की थी। यहां पहले स्थान को भी पा शक्ति थी लेकिन अल्टो के सीएनजी संस्करण में इस को मात दे दिया।
हमारे लिस्ट के तीसरी और अंतिम गाड़ी भी आपको चौकाने वाली है क्योंकि यह वही कोई और कंपनी की नहीं बल्कि मारुति की तरफ से ही आने वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट है। लेकिन कहीं ना कहीं इसका परफॉर्मेंस कुछ खराब रहा है, इसने साल 2023 में कुल 16,440 यूनिटों की बिक्री दर्ज की है जबकि इसमें साल 2022 जनवरी में 19,108 यूनिटों की बिक्री दर्ज की थी। क्या आप जानते हैं की मारुति सुजुकी स्विफ्ट का स्पोर्टी संस्करण जल्द ही भारतीय बाजार में पेश किया जाने वाला है।
वही लिस्ट पर चौथी गाड़ी मारुति सुजुकी बलेनो और पांचवी टाटा टिगोर आती है।
इसे भी पढ़ें:- ये तीन गाड़ियों का रोला है कायम किया इस महीने में भी कमाल की बिक्री, कोन हैं ये
इसे भी पढ़ें:- Hyundai i20 का ये नया अवतार जल्द होगी लॉन्च, हो गई है BS6 2.0 के लिए तैयार, जानें क्या है परिवर्तन