Honda SP 125 को ले जाय घर 3,207 रुपए की आसन किस्त पर, जल्दी करें केवल सीमित समय के लिए 

Honda SP 125: होंडा इस त्योहार अपनी गाड़ियों पर कम EMI के साथ बेहतरीन ऑफर दे रही है। होंडा के अलावा हीरो भी अपनी गाड़ियों पर बेहतरीन छूट दे रही है। होंडा एसपी 125 भारतीय बाजार में 125cc सेकंड में एक बेहतरीन पावरफुल बाइक है, जो की काफी हाइट डिमांड में बनी रहती है।  

Honda SP 125

Honda SP 125
Honda SP 125

Honda SP125 की कीमत 99,000 से शुरू होकर 1.04 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है। आप SP को जीरो डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं। इसके बाद आपको अगले 3 सालों तक 6.99% ब्याज दर के साथ हर महीने 3,207 रुपए जमा करवाना होगा। इसके साथ 5,000 का नगद छूट भी मिल रहा है|

ध्यान दें: हो सकता है कि यह EMI प्लान आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग हो। लेकिन हमें उम्मीद है कि यह EMI प्लान हर डीलरशिप पर लागू होने वाली है।  

Honda SP 125 Features list  

सुविधाओं में एसपी 125 को सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ संचालित किया जाता है, जो की कई बेहतरीन सुविधाओं को अपने क्लस्टर पर शो करती है। इसमें फ्यूल इकोनामी, गियर पोजीशन, समय, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, स्टैंड अलार्म शामिल है। इसके अलावा बाइक में आपको सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर भी देखने को मिलता है और इसे ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन की भी सुविधा मिलती है।

Honda SP 125
features

बाइक में एलईडी हेडलाइट मिलता है और ब्रेक लाइट के साथ करने इंडिकेटर को हाइलोजन बल्ब के साथ संचालित किया गया है। हालांकि इसे कोई जीपीएस या नेविगेशन सिस्टम और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा नहीं मिलती है, जो कि इस रेंज में आने वाली और बाइक ऑफर कर रही है।  

FeatureDescription
Engine124cc, Single-Cylinder, 4-Stroke, Air-Cooled
Power OutputApproximately 10.72 bhp at 7,500 rpm
TorqueApproximately 10.9 Nm at 6,000 rpm
Transmission5-Speed Manual
Fuel SystemFuel Injection (FI)
BrakesFront Disc Brake (240mm) and Rear Drum Brake
SuspensionTelescopic Front Forks and Twin Shock Rear
WheelsAlloy Wheels (Front: 18 inches, Rear: 16 inches)
TiresTubeless Tires
MileageClaimed mileage of approximately 65 kmpl
Start SystemElectric Start with Kick Start option
Fuel Tank CapacityApproximately 11 liters
Seat HeightApproximately 790 mm
LED HeadlampYes, with Integrated AHO (Automatic Headlight On)
CBS (Combined Braking System)Yes
Price RangeVaries by location and trim level
Highlight

Honda SP 125 Engine  

Honda SP 125

Bike को संचालित करने के लिए 124 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो की 7500 आरपीएम पर 10.72 बीएचपी और 6000 आरपीएम पर 10.2 एनएम का पिक टॉक जनरेट करती है। यह इंजन में कुल पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित होती है। बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा का है और इसमें दावा किया गया माइलेज 75 kmpl का है। बाइक में 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है, और इसका कुल वजन 116 किलोग्राम है।  

Honda SP 125 Warrenty  

बाइक पर आपको स्टैंडर्ड तौर पर 3 साल के वारंटी या फिर 42000 किलोमीटर की वारंटी दी जाती है। आपकी पहले सर्विस 15 से 30 दिनों के अंदर 1000 किलोमीटर पर होने वाली है।  

Honda SP 125
Honda SP 125

Honda SP 125 Suspension and Breaks  

एसपी 125 को सामने की तरफ टेलीस्कोप और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। बेहतरीन सुरक्षा के लिए इसे कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है और सामने और पीछे दोनों तरफ 130mm ड्रम ब्रेक के साथ संचारित किया गया है। इसके अलावा बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ 18 इंच के पहियों के साथ एलॉय व्हील्स मिलता है जो की ट्यूबलेस टायर्स के साथ संचालित है।  

Honda SP 125 Rivals  

एसपी 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Honda Shine, Bajaj Pulsar 125, Hero Glamour Xtec, TVS Raider 125, Hero super splendour शामिल हैं।  

यह भी पढ़ें;- Honda और TVS का करने खेल खल्लाश, आ गई Hero Splendor, गजब के फीचर्स और सुविधा के साथ 

यह भी पढ़ें;- Diwali Offer Royal Enfield Classic 350 लेने का सपना होगा साकार, इतनी सस्ती महीने की किस्त पर ले जाए