Creta का करने खेल खत्म आ गई Tata Harrier का नया संस्करण, फीचर्स और कीमत देख उड़ेंगे होश

Creta का करने खेल खत्म आ गई Tata Harrier का नया संस्करण, फीचर्स और कीमत देख उड़ेंगे आपके होश ऐसी है इसकी कीमत। टाटा मोटर्स ने आज अपनी Tata Harrier Red Dark edition 2023 की कीमतों का खुलासा कर दिया है। टाटा हैरियर के इस नए संस्करण में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर्स में बढ़ोतरी की गई है। खास तौर पर इसमें ADAS तकनीकी को शामिल किया गया है।

Creta का करने खेल खत्म आ गई Tata Harrier का नया संस्करण, फीचर्स और कीमत देख उड़ेंगे होश

Tata Harrier बुकिंग

कंपनी ने टाटा हैरियर रेड डार्क एडिशन की बुकिंग को कुछ समय पहले ही ₹30,000 की टोकन राशि के साथ भारतीय बाजार में शुरू कर दी है। आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं।

Tata Harrier कीमत

हैरियर रेड डार्क एडिशन की कीमत 21.77 लाख रुपए से शुरू होती है जबकि इसके नॉर्मल संस्करण की कीमत 15 लाख रुपए एक्स शोरूम है।

इसे भी पढ़ें:- आपका इंतजार हुआ खत्म Okaya Faast F2F electric scooter भारत मे लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स और रेंज के साथ करेगी मार्केट में तबाही।

Creta का करने खेल खत्म आ गई Tata Harrier का नया संस्करण, फीचर्स और कीमत देख उड़ेंगे होश

Tata Harrier डिजाइन और फीचर्स

नई हैरियर रेड डार्क एडिशन में ज्यादा बदलाव इसके केबिन में किया भी है जहां पर इसके पूरे केबिन को कार ने लिया रेड के साथ ग्लासी ब्लैक थीम में पेश किया गया है। वहीं इसके बाहर की तरफ इसके ग्रील पर हल्के लाल एलिमेंट्स का प्रयोग और फेंदर पर रेड डार्क एडिशन का बैच पेश किया गया है। इस नए संस्करण में चारकोल ब्लैक फिनिश के साथ 18 इंच का अलॉय व्हील ऑफर किया जा रहा है।

केबिन में आपको ग्रैब हैंडल पर भी लाल एलिमेंट्स का प्रयोग देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा फीचर्स में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच का डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिलता है। इसके अलावा अंदर फीचर्स में वायरलेस फोन चार्जर, आगे की और हवादार सीटें के साथ सिक्स वे पावर ड्राइवर सीट और मेमोरी फंक्शन, एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाएं मिलती है। इसमें आपको वॉइस कमांड वी पेश किया गया है जो की 6 भाषाओं में काम करता है।।।

Creta का करने खेल खत्म आ गई Tata Harrier का नया संस्करण, फीचर्स और कीमत देख उड़ेंगे होश

Tata Harrier ADAS तकनीकी

टाटा मोटर्स की यह पहली प्रीमियम 5 सीटर एसयूवी होने वाली है जो कि ADAS तकनीकी के साथ पेश किया जाने वाला है। जिसके अंदर फीचर्स में आगे और पीछे टक्कर की चेतावनी, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, हाई बीम एसिस्ट, ट्रैफिक चेतावनी, दरवाजा खुला रहने पर चेतावनी, लेन कीप एसिस्ट, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, रीयर कॉलेजन वार्निंग और रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलती है।

Tata Harrier इंजन विकल्प

हुड के नीचे इसमें इंजन विकल्प में कोई बदलाव नहीं किया गया है, बस इसके इंजन को भारत सरकार की 2.0 अपडेट के साथ पेश किया जा रहा है, जिसमें कि इसके इंजन को और ज्यादा रिफाइंड किया जाता है। इसे 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित किया जाता है। यह इंजन 6-speed मैनुअल और 6-speed ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।

Creta का करने खेल खत्म आ गई Tata Harrier का नया संस्करण, फीचर्स और कीमत देख उड़ेंगे होश

इसे भी पढ़ें:- Tata Safari के ये संस्करण करनी वाली है XUV700 का खात्मा, इन हाईटेक फीचर्स के साथ हुई लॉन्च

इसे भी पढ़ें:- महिंद्रा की जमी जमाए मार्केट को उखाड़ फेंकने आ रही है Maruti XL7, फीचर्स और माइलेज के साथ होगी कीमत भी दमदार।