आ रही है इस तारीख को करने नए रूप में मार्केट पर राज, मिली बेहतरीन फीचर्स और सुविधा

आ रही है इस तारीख को करने नए रूप में मार्केट पर राज, मिली बेहतरीन फीचर्स और सुविधा, हम बात कर रहे हैं नई जनरेशन होंडा सिटी की जिसे की आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जाने वाला है जिसकी अब तिथि भी सामने आ गई है। क्या आप जानना नहीं चाहेंगे होंडा सिटी फेसलिफ्ट 2023 किस तारीख को आ रही है, और कौन से नए बदलाव और नए फीचर्स के साथ होगी लॉन्च।

आ रही है इस तारीख को करने नए रूप में मार्केट पर राज, मिली बेहतरीन फीचर्स और सुविधा

हौंडा सिटी फेसलिफ्ट 2023 लॉन्च

सिटी के इस नए अवतार को भारत में 2 मार्च को लॉन्च किया जाएगा उसके बाद उसके टेस्ट ड्राइव शुरू की जाएगी। आप इसकी बुकिंग अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर कर सकते हैं। लॉन्च के साथ ही इसकी कीमतों की भी घोषणा की जाएगी।

डिजाइन और फीचर्स

अगर हम इसके बदलाव की बात करें तो इसमें आपको कुछ कॉस्मेटिक बदलाव ही देखने को मिलने वाले हैं जैसे की उम्मीद किया जा रहा है कि इसे न एलॉय व्हील के डिजाइन और आगे बंपर को फिर से संशोधित किया जाएगा। हाल ही में होंडा सिटी फेसलिफ्ट का एक तस्वीर Rushlane ने बनाया था जिसमें की हौंडा सिटी में दी जाने वाली आगे भारी क्रोम पट्टी को हटा दिया गया था जिससे की गाड़ी काफी स्पोर्टी लुक के साथ बहुत आकर्षक लग रही थी। नई हौंडा सिटी के पीछे भी नई लुक दिया जाने वाला है।

आ रही है इस तारीख को करने नए रूप में मार्केट पर राज, मिली बेहतरीन फीचर्स और सुविधा

कुछ सूत्रों की माने तो नई हौंडा सिटी मैं कुछ और सुविधाओं को जुड़ा जाने वाला है जिसके बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं है। इसके साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक इसके वैरीअंट लाइनअप मैं भी बदलाव किया जाने वाला है।

आ रही है इस तारीख को करने नए रूप में मार्केट पर राज, मिली बेहतरीन फीचर्स और सुविधा इंजन विकल्प

हौंडा सिटी में आपको भारत सरकार की नई नीति के तहत bs6 2.0 के साथ इंजन पेश किया जाएगा जोकि ई20 इंधन के अनुरूप होने के लिए अपग्रेड किया गया होगा। सिटी फेस लिफ्ट में 121 बीएचपी का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है जोकि 6-speed मैनुअल या सीबीटी गियर बॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा भी इसमें 126 बीएचपी वाला एटकिंसन 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड पेश किया जाएगा जो कि ई सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ पेश होगा।

इसे भी पढ़ें:- Honda city facelift 2023 आ रही है नए रूप में करेगी तबाही, जानें कब होगी लॉन्च

इसके अलावा कंपनी इसके वैरीअंट लाइन अप में भी नई पेशकश करने वाली है इस पेशकश का मुख्य कारण है इसकी टॉप मॉडल की कीमत जोकि 19.89 लाख रुपए एक शोरूम में आती है और वही इसका मानक संस्करण की कीमत 15.62 लाख रुपए एक शोरूम तक जाती है। यह काफी बड़ा अंतर है और कंपनी इसे कम करने के लिए काम कर रही है।

आ रही है इस तारीख को करने नए रूप में मार्केट पर राज, मिली बेहतरीन फीचर्स और सुविधा कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत वर्तमान हौंडा सिटी की कीमत से ₹1 लाख रुपए अधिक प्रीमियम होने वाला है। वही इसका मुकाबला भारतीय बाजार में स्कोडा स्लाविया, वॉक्सवैगन वर्ड्स, मारुति सुजुकी सियाज, और हुंडई वेरना जैसी गाड़ियों से होने वाली है।

आ रही है इस तारीख को करने नए रूप में मार्केट पर राज, मिली बेहतरीन फीचर्स और सुविधा

आपको बता दें कि हुंडई वरना को भी आने वाले कुछ हफ्तों में एक नए रंग रूप के साथ पेश किया जाने वाला है।

इसे भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं की नई अपडेटेड Venue N line की कीमतों में आई बढ़ोतरी, ये है नई कीमत लिस्ट

इसे भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं की जनवरी में किस गाड़ी का रहा लोगों पर ज्यादा बुखार अगर नहीं तो बस 1min में