कुछ खास बातें
- Citroen India में अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं
- Citroen अपनी गाड़ियों पर 1.5 से 2% तक की बढ़ोतरी करने वाली है
- C3 की वर्तमान कीमत 5.88 लाख से 8.15 लाख रुपए तक है
- C5 की कीमत 36.67 लाख से शुरू होती थी
Citroen भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं। नई कीमत वर्तमान कीमत की तुलना में 1.5 से2% तक अधिक होने वाला हैं। नई कीमतें जनवरी 2023 से शुरू होने वाली है। ऐसा करने वाला अकेला Citroen ही नहीं बल्कि काफी कंपनियाँ 2023 जनवरी में अपनी कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है जिसमें की कई बड़े ओर लग्जरी कंपनी भी शामिल हैं। इस कीमत में बदलाव का कोई आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है की इसका कारण क्या है।
अगर आप Citroen की गाड़ी लेने की तैयारी में है तो जल्दी ले ले क्योंकि सिर्फ स्टॉक मॉडल पर ही पुरानी कीमत होने वाली है। जो की आपको डीलर के पास मिल जायेगी।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra ने पेश किया साल के अंत में सबसे बड़ा डिस्काउंट जानें संपूर्ण डिटेल्स
Citroen C3
C3 की वर्तमान कीमत 5.88 लाख से 8.15 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं। यह 3 वैरिएंट में उपलब्ध है।नई कीमतों में यह 8,800 से 16,300 रुपए तक आपको अधिक देने होंगे। C3 को 1.2L नेचुअरी एस्प्राइटेड इंजन के साथ आता है जो कि 82bhp का पावर देता है। इसके अलावा इसमें 1.2L टर्बो पैट्रोल इंजन आता है, वह 110bhp का पावर देता है। C3 में 10 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले, एंड्रॉयड ऑटो ओर एप्पल कार्पले, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, ओर डिजिटल इंस्टुरमेंट क्लस्टर आदि है।
इसे भी पढ़ें:- Renault नए साल में बड़ा रही अपनी गाड़ियों की कीमत इतनी होगी कीमत जानें डिटेल्स
Citroen c5
C5 की भी कीमत 55,000 से 73,000 रुपए तक अधिक होने वाली है । इसमें 2.0L डीजल इंजन मिलता है जो की 177bhp का पावर देता है। यह 8 स्पीड ऑटमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। फीचर्स में पैनारोमिक सनरूफ, 10 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 12.3 इंच डिजीटल ड्राइवर डिस्पले, ड्यूल जॉन एसी कंट्रोल, 6 एयरबैग, पार्क एसिस्ट और एक 360 डिग्री कैमरा मिलता हैं।
इसे भी पढ़ें:- Ratan Tata सर ने किया दिल खुश साल के अंत में दिया इतना बड़ा discount जल्दी देख ले