आ गया Tiago EV के छक्के छुड़ाने, एक नई अवतार और लाजवाब फीचर्स के साथ Citroen C3 EV, रेंज भी ज्यादा

आ गया Tiago EV के छक्के छुड़ाने, एक नई अवतार और लाजवाब फीचर्स के साथ Citroen C3 EV, रेंज भी मिलने वाला है तगड़ा इसमें। यह इलेक्ट्रिक कार Tiago EV से थोड़ी बड़ी ओर ज्यादा फीचर्स के साथ आती। इसके अलावा गाड़ी में आपको और कई बेहतरीन फीचर्स और ज्यादा किलोमीटर का रेंज में देखने को मिलता है।

आ गया Tiago EV के छक्के छुड़ाने, एक नई अवतार और लाजवाब फीचर्स के साथ Citroen C3 EV, रेंज भी ज्यादा

 Citroen C3 EV बुकिंग कीमत जानें

आप इस दमदार फ्रैंच कार को ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर Citroen के शोरूम पर जाकर आप इसे ₹25,000 की टोकन राशि पर बुक कर सकते हैं। इसकी बुकिंग कंपनी ने काफी समय पहले ही शुरू कर दी थी।

Citroen C3 EV कीमत

Citroen C3 EV पहले ही अनावरण कर दिया गया था, बस इसकी कीमतों का खुलासा करना बाकी था, जो कि अब कंपनी ने कर दी है।

ऐसे भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में पेश किया जाता है जिसमें कि आपका शुरुआती वैरीअंट लाइव है जिसकी कीमत 12.50 लाख रुपए से शुरू होती है।

इसे भी पढ़ें:- कंपनी ने शुरू की चुपके से New Honda City की बुकिंग इस खास कीमत पर यह रही जानकारी

दूसरा फील जिसकी कीमत 12.43 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू है, फील वाइव वेब की कीमत 12.18 लाख रुपए है और अंतिम सील ड्यूल टोन में 12.43 लाख लाख रुपए शुरू है।

Citroen C3 EV फीचर्स

जैसे कि हमने ऊपर में ही बताया था कि इसे 2 में पेश किया जाता है लाइव और फिल। अगर हम फीचर्स की बात करें तो यह आपने पेट्रोल संचालित के सामान ही आता है, वही इसके टॉप मॉडल में आपको 10.2 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसी सुविधा मिलती है। इसके अलावा गाड़ी में आपको हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, 4 स्पीकर, स्मार्ट कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी मैन्युअल एसी कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती है।

आ गया Tiago EV के छक्के छुड़ाने, एक नई अवतार और लाजवाब फीचर्स के साथ Citroen C3 EV, रेंज भी ज्यादा

अगर हम इस में मिलने वाली सुरक्षा के बारे में जाने दो इसमें आगे की ओर दो एयर बाइक, एबीएस के साथ ईवीडी, रियल पार्किंग सेंसर और रीयर पार्किंग कैमरा मिलता है।

Citroen C3 EV का पावर ट्रेन

Citroen C3 इलेक्ट्रिक से 29.2kwh के बैटरी पैक के साथ संचालित किया जाता है जो किसकी आगे के पहियों को पावर प्रदान करता है, यह मोटा है 57 बीएचपी की अधिकतम पावर और 143 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। गाड़ी में आपको दो ड्राइविंग मूड भी मिलते हैं जिसमें कि आपको यूको मोड और स्टैंडर्ड मोड दिया गया है। कंपनी दावा करती है कि टॉप स्पीड इलेक्ट्रिक में मात्र 6.8 सेकंड में 0 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड पकड़ लेती है वही इसका टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

आ गया Tiago EV के छक्के छुड़ाने, एक नई अवतार और लाजवाब फीचर्स के साथ Citroen C3 EV, रेंज भी ज्यादा

Citroen C3 EV रेंज और चार्जिंग

इस गाड़ी में आपको 320 किलोमीटर की एआरएआई द्वारा प्रमाणित रेंज मिलती है जो कि इसके सीधा प्रतिद्वंदी टाटा तिगोर से मात्र 10 किलोमीटर पीछे है। वहीं इसके चार्जिंग में आपको दो विकल्प मिलने वाले हैं जिसमें कि पहला आपको डीसी फास्ट चार्जर मिलता है जो कि दावा करता है कि 57 मिनट में बैटरी को 10% से 80% तक चार्ज कर देगा वहीं दूसरा 3.3 किलो वाट का बैटरी पैक मिलता है।

Citroen C3 electric पर मिलने वाली वारंटी

Citroen के इस पर आपको 7 साल या 1,40,000 किलोमीटर के वारंटी मिलती है, जबकि इसके मोटर पर 5 साल या 1,00,000 किलोमीटर का वारंटी और गाड़ी पर 3 साल या 1,25,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है।

आ गया Tiago EV के छक्के छुड़ाने, एक नई अवतार और लाजवाब फीचर्स के साथ Citroen C3 EV, रेंज भी ज्यादा

वही इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर टाटा की तरफ से पेश की गई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी टाटा टियागो इलेक्ट्रिक से होती है। लेकिन ध्यान दें इसकी कीमत टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की कीमत से काफी ज्यादा है, क्या लोग इसे पसंद करेंगे इसे देख जाना अभी बाकी है।

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की कीमत 8.69 लाख रुपए से 11.99 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

इसे भी पढ़ें:- आ गई XUV 700 और Tata Safari को पिलाने पानी New Hyundai Alcazar 2023 गजब के लुक के साथ, माइलेज छपर फाड़

इसे भी पढ़ें:- लॉन्च से पहले ही नज़र सामने आ गया Verna 2023 facelift का पूरा लुक और डिजाइन इस दिन को होनी थी लॉन्च