Citroen C3 EV को भारत में जल्द ही किया जाएगा लॉन्च सामने आई सभी जानकारी हो जायेंगे आप खुश

कुछ खास बातें

  • Citroen C3 EV को भारत में जल्द ही किया जाएगा लॉन्च
  • कंपनी ने की पुष्टि मार्च 2023 में होगी लॉन्च
  • मिलेगा 50kwh का बैटरी पैक जो देगा 350km की रेंज

Citroen भारत में अपनी जल्द ही पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी को लॉन्च करने जा रही है कंपनी ने ये खुलासा किया है कि इसे मार्च 2023 में लॉन्च किया जाएगा। Citroen C3 EV को कई बार जासूसी छवियां सामने आ चुकी है और इसका एक हाल ही में बिना किसी छालवारण के साथ पार्किंग में खड़े देखा जा चुका। ‌ इसके अलावा इसे कई बार भारतीय सड़कों पर परीक्षण करते हुए और चार्जिंग स्टेशनों पर खड़ा पाया गया है।

Citroen C3 EV बैटरी विकल्प

इसके बैटरी विकल्प के बारे में अभी कंपनी ने कोई पुख्ता पुष्टि नहीं की है लेकिन जहां तक उम्मीद की जा रही है कि इसमें 50kwh का सिंगल मोटर मिलेगा जो कि 136 बीएचपी और 260mm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 350 किलोमीटर की अधिक रेंज एस करने की उम्मीद के साथ एक छोटा बैटरी विकल्प में 300 किलोमीटर की रेंज पेश की जा सकती है।

Citroen C3 EV डिजाइन और फीचर्स

अगर हम इस इलेक्ट्रिक अवतार में पेश होने वाली Citroen की बात करें तो आपने वर्तमान ICE मॉडल के समान ही होने वाले हैं। बस इसमें आगे की ओर बंद ग्रिल और चार्जिंग फ्लॉप को छोड़कर कोई बदलाव नहीं किया गया है। सुविधाओं में से 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है

वही सुरक्षा के तौर पर इसमें आगे की ओर दो एयरबैग एबीएस के साथ ईवीडी, रियल पार्किंग कैमरा, रियल डिफॉगर और क्रूज कंट्रोल मिल जाते हैं।

Citroen C3 EV कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत की बात करें तो यह अपने वर्तमान पेट्रोल संस्करण की तुलना में अधिक प्रीमियम होगी लगभग इसकी कीमत 1200000 रुपए एक्स शोरूम शुरू होगी और इसका सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में टाटा टियागो इवी और आगामी Renault kiger EV से होगा।

इसे भी पढ़ें:- Citroen C3 electric जल्द होगी लॉन्च हुआ कन्फर्म सभी जानकारी

इसे भी पढ़ें:- New Citroen C3 EV जल्द लॉन्च चार्जिंग स्टेशन पर Tata तो गई

इसे भी पढ़ें:- Citroen ने किया अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी अब से देने होगी इतनी कीमत, नई कीमत