Citroen C3 EV launch हुआ भारत में इन फीचर्स और सुरक्षा व्यवस्था के साथ मिलता है 320km की रेंज एक बार करें चार्ज और भूल जाएं

कुछ खास बातें

  • Citroen C3 EV launch हुआ भारत में
  • कीमतों की घोषणा जल्द की जायेगी
  • मिला 29.2kwh का बैटरी पैक
  • 320km की ARAI प्रमाणित रेंज
Citroen C3 EV launch

Citroen ने आखिरकार भारत में अपनी सबसे पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी C3 EV से पर्दा उठा दिया है, कीमत की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी और साथ में बिक्री पर भी उपलब्ध होगी। इसके साथ ही कंपनी Citroen C3 EV इलेक्ट्रिक को विदेशों में भी निर्यात करेगी जो कि इसकी बिक्री में बढ़ोतरी करेगी।

Citroen C3 EV launch डिजाइन और फीचर्स

इसका डिजाइन की बात करें तो यह आपने ऐसी संचालित मॉडल के समान ही दिखती है बदलाव में इसे केवल आगे की फेंदर पर नया चार्जिंग पोर्ट मिलता है वही इसके अंदर की केबिन को थोड़ा संशोधित किया गया है जिसमें कि अब नया ड्राइवर कंट्रोल मिलता है और वही गियर लीवर के स्थान को बदलकर एक नॉब को लगाया गया है। आगे बदलाव में बाहरी बॉडी पैनल इंटीरियर और मैकेनिकल जो पहले से ही पेट्रोल संचालित c3 के समान है कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसमें आपको 13 रंगों का विकल्प मिल जाता है जिसमें कि 3 एक्सक्लूसिव डुएल टोन ऑप्शन में और 6 एक्साइटिंग डुएल टोन ऑप्शन के साथ चार मोनोटोन रंग विकल्प मिलता है।

Citroen C3 EV launch

फीचर्स में यह अपने ICE संचालित मॉडल के समान ही है फीचर्स में कोई अतिरिक्त बदलाव देखने को नहीं मिलता है। 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, यूएसबी चार्जर स्मार्ट, फोन स्टोरेज आदि देखने को मिल जाता है।

Citroen C3 EV launch बैटरी और चार्जिंग

C3 EV में आपको 29.2kwh का बैटरी पैक मिलता है जिससे चीनी फार्म svolt से प्राप्त किया जा रहा है हालांकि Citroen इसे लंबे समय में स्थानीय रूप से बनाने जा रही है। C3 EV में 3.3kw ऑनबोर्ड ऐसी चार्जर के साथ आता है और CCS2 फास्ट  फास्ट चार्जिंग में भी सक्षम है। C3 EV को फ्रंट एक्सल माउंटेन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया गया है जो कि 57 बीएचपी और 143 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

C3 EV ARAI प्रमाणित रेंज 320 किलोमीटर की है वही इसमें आपको दो ड्राइविंग मूड्स देखने को मिलते हैं जो कि इको और स्टैंडर्ड, इसके अलावा भी इसे रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। बैटरी 10 डिग्री सेल्सियस से 55 डिग्री सेल्सियस तक की छमता को सहन कर सकती है। बैटरी की सुरक्षा के लिए अंडर बॉडी प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

Citroen C3 EV launch

c3 मात्र 6.8 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वही इसका टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

चार्जिंग की बात करें तो या डीसी फास्ट चार्जर के साथ 57 मिनट में 10% से 80% तक बैटरी को चार्ज कर देती है। वही घर पर लगे 15 एंपियर के साथ यह 10.5 घंटे का समय 10% से एक सौ प्रतिशत तक चार्ज होने मैं लेती है।

Citroen C3 EV launch बैटरी वारंटी

 C3 EV में बैटरी पर आपको 7 साल या 140000 किलोमीटर के वारंटी या फिर मोटर पर 5 साल या 100000 किलोमीटर की वारंटी और गाड़ी पर 3 साल या 125000 किलोमीटर के वारंटी देती है। यह सभी वारंटी कंपनी के b2c विकल्प के अंदर आती है। इसके अलावा एक और प्लान b2b आता है जिनमें की 3 साल या 125000 किलोमीटर के बारे में बैटरी, मोटर, गाड़ी के लिए दी जाती है। आप इनकी वारंटी को भी बढ़ा सकते हैं जब इसे शोरूम मैं पेश किया जाएगा।

Citroen C3 EV launch

Citroen C3 EV launch कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं है जहां तक उम्मीद है कि यह आपने ICE पेट्रोल मॉडल की तुलना में अधिक महंगी होगी। आप इसकी बुकिंग 22 जनवरी से कर सकते हैं। और इसे त्योहारी सीजन में शोरूम पर पेश किया जाएगा उसी के बाद इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। इसका सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में Tata Tiago EV से होगा।

इसे भी पढ़ें:- Citroen C3 EV को भारत में जल्द ही किया जाएगा लॉन्च सामने आई सभी जानकारी हो जायेंगे आप खुश

इसे भी पढ़ें:- Citroen C3 EV इसी महीने होने जा रही है लॉन्च इस इलेक्ट्रिक रेंज ओर बेहतर फीचर्स के साथ

All Image Credit to Autocarindia.com