Citroen C3 electric जल्द करेंगी दस्तक दमदार रेंज ओर बेहतर फीचर्स करेंगी टाटा की छुट्टी

कुछ खास बातें

  • Citroen C3 electric जल्द होने वाली है लॉन्च
  • इसका सीधा मुकाबला Tata Tiago EV ओर आने वाली Tata punch EV से होगी
  • 2023 ऑटो एक्सपो में भी पेश की जायेगी

Citroen जल्दी भारत में अपनी नई और पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी का अनावरण करने जा रही है। जिसका सीधा मुकाबला टाटा मोटर्स की टाटा टियागो और 2023 में लांच होने वाली टाटा पंच इलेक्ट्रिक से होने वाली है। अगर हम भारत में इलेक्ट्रिक कारों की ओर देखें तो इसमें सबसे ऊपर टाटा मोटर्स का नाम आता है जिसमें की टाटा इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो मैं टाटा तिगोर इवी, टाटा नेक्सन इवी, इवी प्राइम और प्राइम मैक्स, इसके अलावा टाटा टियागो इवी आती है। इसके अलावा भारतीय कार बाजार में इसके ऊपर की वेरिएंट में MG ZS EV और हाल ही में लॉन्च हुई BYD atto 3 आती है जो कि कीमतों में भी ऊपर है।

Citroen C3 electric

Citroen C3 electric जासूसी छवि

Citroen इलेक्ट्रिक की अंदर की छवि की जासूसी की गई है, जिसमें के अंदर की छवि साफ साफ देखी जा सकती है, इसमें कोई अधिकांश परिवर्तन ना होने के साथ-साथ अब बस गियरनॉब नहीं मिलता है। इसके अलावा अंदर की ओर कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है। हालाँकि की यह पूर्ण रूप से कहा नहीं जा सकता है, कि अंदर की ओर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा की नहीं, लेकिन उम्मीद है की इसे इलेक्ट्रिक रूप देने की लिए कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन किए जायेंगे।

Citroen C3 electric

बाहरी डिजाइन की बात करें तो यह अपने ICE मॉडल के समान ही देखता है, हालांकि प्रोडक्शन स्पेक इलेक्ट्रिक c3 को नई हाइलाइट्स, इलेक्ट्रिक बैचिंग दी जाएगी, जो कि इसे नियमित पेट्रोल संस्करण से अलग बनाने में मदद करता है।

Citroen C3 electric

इसके अलावा फीचर्स में कोई बदलाव नहीं मिलने की उम्मीद है इसमें वहीं टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, एसी वेंट्स मिलते हैं, जो इसमें नया होने वाला है वह है गियर लिवर नहीं होगा। इसमें इको बटन के साथ आरएंडी का भी ड्राइविंग मोड मिल जाता है जो की साफ साफ छवियों में देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:- Citroen C3 electric जल्द होगी लॉन्च हुआ कन्फर्म सभी जानकारी

बैटरी रेंज

Citroen C3 EV की रेंज और बैटरी के बारे में आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है। लेकिन सूत्रों के हिसाब से इसमें 30.2 kwh के बैटरी पैक के साथ आने की उम्मीद है। यह मोटर 86 बीएचपी और 143 143 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि यह लंबी रेंज में 74 बीएचपी और 114 एनएम का टॉर्क देता है।

 C3 इलेक्ट्रिक का प्रतिद्वंदी टाटा टियागो इलेक्ट्रिक 315 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। उम्मीद है कि C3 EV में 300 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है जो कि टाटा मोटर से कुछ कम है।

इसे भी पढ़ें:- New Tata Tiago EV के बारे में सभी जानकारी कीमत, रेंज, बुकिंग

लॉन्चिंग ओर कीमत

C3 इलेक्ट्रिक की लॉन्चिंग बहुत जल्द की जाने वाली है, हो सकता है कि इसे ऑटो एक्सपो 2023 जो कि 13 जनवरी से शुरू होने वाली है उसमें पेश किया जाए वही इसकी कीमत की उम्मीद ₹900000 से ₹600000 तक की जा रही है।

source