कुछ खास बातें
- Citroen C3 electric जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद
- आसा है कि यह 2023 में आयोजित ऑटो एक्सपो में पेश होगा
- इसका मुकाबला सीधा Tata Tiago EV से होगा
Citroen India ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई c-23 इलेक्ट्रिक कार की पुष्टि की है। इसके परिक्षण मॉडल को भारत के सड़कों पर देखा जा चुका है, जिससे यह पता चलता है कि इसके ICI डेरिवेटिव में बदलाव किया जानें की उम्मीद है।
यह भारत में कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक मोटर होने वाला है ओर इसे भारत में ही स्थानीय स्तर पर निर्मित किया जाएगा। हालांकि सी citroen कुछ ज्यादा खुलासा अभी तक नहीं किया है लेकिन टीचर का कहना है कि अधिक जानकारी जल्दी घोषित की जाएगी, हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले कुछ हफ्तों में इसका और टीचर और जानकारी दी जाएगी।
New Citroen C3 electric की स्पाई शॉट्स भी सामने आ गई हैं, जिसमें की इसके दाहिने ओर फ्रंट फेंडर पर एक चार्जिंग पोर्ट और क्लोज़्ड ग्रिल को देख सकतें हैं। इसके अतिरिक्त परिर्वतन की बात करें तो यह अपने सभी पुराने डिजाइन एलिमेंट्स को बरकार रखेंगी। हाल ही में Citroen C3 को पुणे, महाराष्ट्र के पास एक चार्जिंग स्टेशन पर देखा गया था, जो की बिना किसी छलावे में था।
Citroen C3 electric Powertrain
इसके इंजन विकल्प के बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हैं। लेकिन हम उम्मीद करते हैं इसमें 50kwh का बैटरी पैक होगा जो कि 200 से 250km की रेंज देने वाला होगा।
Citroen C3 electric Price and launch
इसे भारत में होने वाली ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जा सकता है। ओर इसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपए हो सकती हैं इसकी उम्मीद की जा रही है क्योंकि यह Tata Tiago EV से थोड़ी प्रीमियम होने वाली है।