Citroen 4th Gen C4 SUV होगी लॉन्च क्रेटा, मारुति का कट्टर दुश्मन ये है इंजन, फीचर्स और कीमत

Citroen 4th Gen C4 SUV का जल्द ही होने जा रहा है लॉन्चिंग, हुंडई क्रेता और मारुति का है कट्टर दुश्मन मिलती है ये हैं फीचर्स और इंजन और इस कीमत पर होगी उपलब्ध। Citroen भारत में अपनी लगातार बढ़ोतरी करने के लिए प्रयास कर रही है, फ्रांसिस कार निर्माता कंपनी Citroen ने अभी तक भारतीय बाजारों में 4 गाड़ियों की पेशकश कर चुकी है जिसमें की Citroen C5 Aircross, Citroen C3, Citroen C3 EV और हाल ही में लॉन्च की गई Citroen C3 Aircross आती है।

Citroen 4th Gen C4 SUV first spy in india

इसे भी पढ़ें:- Top 7 seater car जो हर घर की होती है पहली पसंद, फीचर्स और कीमत देख उड़े अन्य के होश

अब अपनी गाड़ियों का और विस्तार करने के लिए और भारतीय कार बाजार में अपना बेंचमार्किंग प्रस्तुत करने के लिए Citroen 4th Gen C4 SUV को लॉन्च करने जा रही है।

Citroen 4th Gen C4 SUV में क्या मिलता है

यह पहली बार है जब भारत में Citroen C4 को देखा गया है वह भी फेसलिफ्ट अवतार में। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में Citroen C4  काफी समय पहले से बिक्री में मौजूद है। भारत में परीक्षण के दौरान देखी गई c4 का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध के समान है।

इसका डिजाइन काफी सिंपल और एक फैमिली कार जैसी लगती है। इसमें ज्यादा कोई छेड़खानी देखने को नहीं मिलती है, हालाकि आगे की तरफ उबड़ खाबड़ स्टाइल वाले फ्रंट और पीछे की तरफ बंपर को छोड़कर बाकी स्टाइल काफ़ी सामान्य है। इसमें फ्लैश फिटीड हैंडल, आगे की तरफ आयताकार ग्रील, कोर्निये फॉग लैंप और Citroen की लंबे समय से चलते आ रही का लोगो देखने को मिलता है। साइड प्रोफाइल भी एक सामान्य फैमिली कार की तरह ही पेश की गई है।

Citroen का उद्देश्य इस गाड़ी से भारतीय बाजार में बेंचमार्किंग को स्थापित करना है जैसे कि महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन को जापान में जापान में पेश किया है।

इसे भी पढ़ें:- आ गई creta की करने छुट्टी इलेक्ट्रिक अवतार में New Elevate EV एक बार में 412km की रेंज

citroen भारत के लिए क्या कर रही है

Citroen लगातार भारत में अपनी पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए काम कर रही है, आपको याद दिला दें कि Citroen ने कुछ समय पहले ही अपनी नई एमपीवी 7 सीटर गाड़ी c3 एयरक्रॉस को भारतीय बाजार में पेश किया है। इसके अलावा Citroen भारतीय बाजार में सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी की पेशकश करती है।

Citroen भारतीय बाजार के लिए काफी ज्यादा गंभीर है और भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति को और ज्यादा महत्व देने के लिए लगातार काम कर रही है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में हमें Citroen की तरफ से कई अन्य गाड़ियों की भी पेशकश देखने को मिले।