650km की रेंज के साथ लॉन्च हूई BYD Seal, फीचर्स और लुक देख दीवाने हुए लोग, क़ीमत देख उड़ जायेंगे होश

BYD Seal Launched in India: चाइनीस कार निर्माता कंपनी BYD ने भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी सेडान BYD Seal इलेक्ट्रिक को लांच कर दिया है। BYD सील की कीमत भारतीय बाजार में 41 लाख रुपए से शुरू है और इसे भारतीय बाजार में कुल तीन वेरिएंट के अंदर पेश किया गया है। आप BYD सील की बुकिंग 1 लाख रुपए की टोकन राशि के साथ ऑनलाइन डीलरशिप की सहायता से कर सकते हैं।

इसके पहले भी BYD ने भारतीय बाजार में कई बेहतरीन गाड़ियों की पेशकश की है, हालांकि वो गाड़ियों ने भारतीय बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाई है। 

BYD Seal price in India 

BYD Seal की कीमत भारतीय बाजार में 41 लाख रुपए से 53 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसके अन्य वेरिएंट की कीमत नीचे निम्नलिखित तौर पर दी गई है। 

BYD Seal
BYD Seal
VariantPrice (ex-showroom pan-India)
Dynamic RangeRs 41 lakh
Premium RangeRs 45.55 lakh
PerformanceRs 53 lakh
price table

BYD Seal Battery And Range 

BYD सील को संचालित करने के लिए तीन इंजन विकल्पों का प्रयोग किया जाता है। इसे संचालित करने के लिए तीन बैटरी विकल्पों का प्रयोग किया जाता है जिसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है। 

BYD Seal
BYD Seal
SpecificationDynamic RangePremium RangePerformance
Battery Pack61.4 kWh82.5 kWh82.5 kWh
No. of Electric Motor(s)1 (rear)1 (rear)2 (front and rear)
Power204 PS313 PS530 PS
Torque310 Nm360 Nm670 Nm
Claimed Range510 km650 km580 km
DrivetrainRWDRWDAWD
Range

Charging 

बीड सील में आपको 150 किलोवाट का डीसीए फास्ट चार्जिंग दिया गया है, जो कि केवल 26 मिनट में बैटरी को 30% से 80% तक चार्ज कर देता है। 

Dimensions 

BYD सील आकार में काफी अधिक Toyota Camry के समान है। लेकिन यह भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक सेडान के रूप में लॉन्च हो रही है। BYD seal मैं आपको 4800 एमएम की लंबाई, 1875 एमएम की चौड़ाई, 1640 एमएम की ऊंचाई, 2920mm का व्हीलबेस, 400 लीटर का बूट स्पेस और सामने की तरफ भी 50 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इलेक्ट्रिक गाड़ी होने के कारण इसमें सामने की तरफ भी बूट स्पेस देखने को मिलता है। ‌

Features list 

BYD Seal
features

सुविधाओं में इसे 15.6 इंच टच स्क्रीन घुमावदार इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.50 इंच डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है।

इसके अलावा इसमें दो वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, मेमोरी फंक्शन के साथ आठ तरफा पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, हवादार सीटों के साथ गर्म सीट, पैनोरमिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम साउंड सिस्टम, लग्जरी स्टीयरिंग व्हील और इसके साथ कई बेहतरीन सुविधाएं इसमें मिलते हैं। 

Safety features 

BYD Seal
safety features

सुरक्षा सुविधा में से 8 एयरबैग, ABS के साथ EBD, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर और एडवांस तकनीकी दिया गया है।

ADAS तकनीकी के अंदर लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक जाम एसिस्ट, ड्राइवर अटेंशन और अनुकूलित क्रूज कंट्रोल दिया गया है। 

BYD Seal March Booking Benefit 

चाइनीस कार निर्माता कंपनी BYD ने घोषणा की है कि मार्च 2024 तक सील की बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कई लाभ दिए जाने वाले हैं। BYD की बुकिंग करने वाले ग्राहकों को घर पर स्थापित 7 किलोवाट चार्जर, 3 किलोवाट पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स, वहां से लोड बिजली आपूर्ति यूनिट, 6 साल के लिए सड़क किनारे सहायता और निशुल्क प्रशिक्षण सेवा मिलने वाला है। BYD सील की डिलीवरी भारतीय बाजार में बहुत जल्द शुरू किए जाने की उम्मीद है। 

Warranty 

BYD Seal के बैट्री पैक पर आपको 8 साल या फिर 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है, वहीं पर इसके इलेक्ट्रिक मोटर और इलेक्ट्रिक नियंत्रण के लिए 8 वर्ष या फिर 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा इसके विभिन्न इलेक्ट्रिक उपकरणों के लिए 6 वर्ष या फिर 1.5 लाख किलोमीटर के वारंटी दी जा रही है। 

rivals

लांच होने के बाद इसका मुकाबला भारतीय बाजार में स्थित तौर पर BMW i4 के साथ होता है। इसके अलावा Hyundai Ioniq 5, Kia EV6, Volvo C40 Recharge शामिल हैं। 

Kia EV6 को मिला ARAI से प्रमाणित दावा रेंज 708km की संपूर्ण जानकारी

Hyundai Ioniq 5 price का हुआ खुलासा 44.95 लाख मिलता हैं 631km की रेंज

New BMW i4 electric 2023 सीडान भारत में लॉन्च, क्या है कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी जानकारी