BYD Seal Booking Open in India, 570 km की रेंज के साथ मिलता है कमाल के फीचर्स, ये रही जानकारी

BYD Seal Booking Open in India: चीनी कार  निर्माता कंपनी BYD भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक सिडान को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका की अब बुकिंग भी भारतीय बाजार में शुरू कर दिया गया है। चीनी कार निर्माता कंपनी BYD सील को 5 मार्च 2024 को लॉन्च करने वाली है। इसके पहले भी BYD की भारतीय बाजार में कई गाड़ियां लॉन्च है। जिसमें की अधिकांश गाड़ियां प्रीमियम और बिजनेस क्लास में उपयोग किया जाता है। 

BYD Seal Booking in India 

BYD सील की बुकिंग आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से ₹100000 की टोकन राशि के साथ कर सकते हैं। इसके डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू होने की उम्मीद है। 

BYD Seal
BYD Seal

BYD Seal Battery And Range 

BYD सील को संचालित करने के लिए तीन इंजन विकल्पों का प्रयोग किया जाता है। इसे संचालित करने के लिए तीन बैटरी विकल्पों का प्रयोग किया जाता है जिसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है। 

Battery Pack61.4 kWh82.5 kWh82.5 kWh
Electric MotorSingleSingleDual
Power204 PS313 PS560 PS
Torque310 Nm360 Nm670 Nm
Claimed Range (WLTC)460 km570 km520 km
0-100 kmph7.5 seconds5.9 seconds3.8 seconds
Battery And Range

BYD Seal Charging 

BYD Seal
Charging

बीड सेल में आपको 150 किलोवाट का डीसीए फास्ट चार्जिंग दिया गया है, जो कि केवल 26 मिनट में बैटरी को 30% से 80% तक चार्ज कर देता है। 

BYD Seal Dimensions 

BYD सील आकार में काफी अधिक Toyota Camry के समान है। लेकिन यह भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक सेडान के रूप में लॉन्च हो रही है। BYD seal मैं आपको 4800 एमएम की लंबाई, 1875 एमएम की चौड़ाई, 1640 एमएम की ऊंचाई, 2920mm का व्हीलबेस, 400 लीटर का बूट स्पेस और सामने की तरफ भी 50 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इलेक्ट्रिक गाड़ी होने के कारण इसमें सामने की तरफ भी बूट स्पेस देखने को मिलता है। ‌

BYD Seal
BYD Seal

BYD Seal Features list 

सुविधाओं में इसे 15.6 इंच टच स्क्रीन घुमावदार इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.50 इंच डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें दो वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, मेमोरी फंक्शन के साथ आठ तरफा पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, हवादार सीटों के साथ गर्म सीट, पैनोरमिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम साउंड सिस्टम, लग्जरी स्टीयरिंग व्हील और इसके साथ कई बेहतरीन सुविधाएं इसमें मिलते हैं। 

BYD Seal
features

BYD Seal Safety features 

सुरक्षा सुविधा में से 8 एयरबैग, ABS के साथ EBD, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर और एडवांस तकनीकी दिया गया है।

ADAS तकनीकी के अंदर लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक जाम एसिस्ट, ड्राइवर अटेंशन और अनुकूलित क्रूज कंट्रोल दिया गया है। 

BYD Seal Price in India 

BYD Seal की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 55 लख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। लांच होने के बाद इसका मुकाबला भारतीय बाजार में स्थित तौर पर BMW i4 के साथ होता है। इसके अलावा Hyundai Ioniq 5, Kia EV6, Volvo C40 Recharge शामिल हैं।