बना लीजिए अपना मात्र 10,000 हजार रुपए की डाउनपेमेंट पर Hero की चमचमाती गाड़ी जिसके लिए लगी रहती है लोगों की लंबी कतार

हीरो मोटरकॉर्प भारत में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली बाइक निर्माता कंपनी के रूप में जानी जाती है जिसकी टॉप 10 की लिस्ट में इसका नाम सबसे ऊपर दर्ज किया जाता है। और इसका मुख्य कारण है कम मेंटेनेंस, ज्यादा माइलेज और बेहतर प्रदर्शन वाली इस्मार्ट और सभी के लिए आसान बाइक। Hero की भारत में कई गाड़ियां आती है जिसमें की एक Hero Super Splendor भी आता है जो कि एक काफी अच्छा विकल्प बन जाता है इस गाड़ी में आपको 60 का माइलेज देखने को मिलता है।

बना लीजिए अपना मात्र 10,000 हजार रुपए की डाउनपेमेंट पर Hero की चमचमाती गाड़ी जिसके लिए लगी रहती है लोगों की लंबी कतार

अगर कैसा हो आप यह काली सिर्फ ₹10000 की राशि पर ही अपने घर ले जा सके तो आज हम इस पोस्ट में इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं।

Hero Super Splendor वैरीअंट और रंग विकल्प

यह गाड़ी आपको चार वेरिएंट और 6 रंग विकल्पों में पेश की गई है जिसमें आपको रंग विकल्प मैं कनवास ब्लैक, कैंडी ब्लेजिंग रेड, ग्लैज ब्लैक, डस्की ब्लैक, नेक्सस ब्लू और हेवी ग्रे मिलता हैं।

Hero Super Splendor फीचर्स और आयाम

सुपर स्प्लेंडर में 2042 एमएम लंबाई और 740 एमएम चौड़ाई और 1102 एमएम ऊंचाई और 180mm का व्हीलबेस मिल जाता है। इसमें आपको 12 लीटर का पेट्रोल टंकी मिलता है जबकि गाड़ी का कुल वजन 122 किलोग्राम का है।

बना लीजिए अपना मात्र 10,000 हजार रुपए की डाउनपेमेंट पर Hero की चमचमाती गाड़ी जिसके लिए लगी रहती है लोगों की लंबी कतार

इसे भी पढ़ें:- मात्र 19,900 डाउन पेमेंट कर ले जाइए Hero splendor plus xtec

वही फीचर्स में इसमें फीचर्स में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर  के साथ पेश किया गया है इसमें आपको टर्न इंडिकेटर संकेत, स्टैंड लॉक संकेत, इसके की के नीचे आपको  यूएसबी चार्जर पोजीशन, स्पीडोमीटर ऑटो, मीटर फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर देखने को मिलता है

Hero Super Splendor इंजन विकल्प

इसमें आपको 125cc का फ्यूल इंजेक्टर पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 7500 आरपीएम पर 10.73 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 10.6 एमएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन विकल्प 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

Hero Super Splendor डाउन पेमेंट

अगर आप इस गाड़ी को 10,015 रुपए के डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको अगले 4 सालों तक हर महीने 2,520 रुपए ईएमआई के तौर पर जमा करवाना होगा। कुल राशि मूलधन प्लस ब्याज को मिलाकर 1,30,975 लाख रुपए की होती है। आपको यह सुविधा 12% की बैंकिंग दर्पण मुहैया करवाई जा रही है।

बना लीजिए अपना मात्र 10,000 हजार रुपए की डाउनपेमेंट पर Hero की चमचमाती गाड़ी जिसके लिए लगी रहती है लोगों की लंबी कतार

Hero Super Splendor कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 91,732 रुपए की कीमत से शुरू होकर 97,589 रुपए तक जाती है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में होंडा शाइन, टीवीएस स्टार सिटी प्लस से होता है।

इसे भी पढ़ें:- Hero super splendor का सामने आया ये बेहतरीन लुक लेने के लिए लोगों की लंबी कतार बस इतनी हैं कीमत

इसे भी पढ़ें:- Hero Splendor plus Xtec का ये नया अवतार, देख लोगों की लगी लम्बी कतार लेने के लिए, जानें क्या है कीमत