इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश करें यही खत्म, ले Bounce Infinity E1 Limited Edition को कम कीमत में दमदार फीचर्स।

भारत में बढ़ती इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग और दिलचस्पी को देखते हुए Bounce Infinity ने अपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट की एक स्कूटर को लिमिटेड एडिशन में पेश किया है। Bounce Infinity E1 Limited Edition आपको 96799 रुपया एक-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस मॉडल को सीमित संख्या के लिए लॉन्च किया गया है।

Image Credit:- Bike Dekho

इसके टॉप वैरीएंट की तुलना में नया Bounce Infinity E1 Limited Edition को लगभग 16800 रुपया अधिक महंगा है। इस मॉडल में नए स्पोर्टी ब्लैक कलर फ्लोरबोर्ड पैनल और ग्रैब रेल के नीचे साइड पैनल पर ‘लिमिटेड एडिशन’ का मोहर नजर आएगा। इसे पांच अन्य कलर में पेश किया गया है जिसमें कॉमेट ग्रे, पर्ल व्हाइट, स्पार्कल ब्लैक, स्पोर्टी रेड और डेसैट सिल्वर कलर मे नजर आयेगा।

Bounce Infinity को देखते हुए इस नए E1 Limited Edition मैं कोई बदलाव नहीं किया गया है।  इस स्कूटर में 2kWh की लिथियमआयन बैटरी पेक्का इस्तेमाल किया गया है जो एक बार चार्ज करने पर 85 किलोमीटर तक की रेंज कवर करती है। इस बैटरी पैक को एक बार फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है आप अपने Bounce Infinity E1 Limited Edition को बिना बैटरी पैक के साथ ले सकते हैं। कंपनी का कहना है कि डिटेक्टेड बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क के जरिए इस बैटरी को फुल चार्ज यूनिट से एक्सचेंज कर सकते है।

Image Credit:- Bike Dekho

Bounce Infinity E1 Limited Edition फीचर्स

Bounce Infinity E1 Limited Edition में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मूड और टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको स्मार्टऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है। स्कूटर को चोर से बचाने के लिए इसमें ट्रैकर जैसी सुविधा और जिओफेसिंग जैसी सुविधा दी गई है।

Bounce Infinity E1 EV मोटर इंजन विकल्प

इस स्कूटर में 1.5kw इलेक्ट्रिक मोटर से पावर मिलता है और इसमें दो ड्राइविंग मूड की सुविधा दी गई है Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप 65 किलोमीटर की रफ्तार प्राप्त कर सकते हैं और यह महज 8 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में आगे की ओर ड्रम और पीछे की ओर डिस्क ब्रेक के द्वारा नियंत्रण किया जाता है। इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम ABS और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक का प्रयोग किया गया है।

Image Credit:- Bike Dekho

इसे भी पढ़ें:- Fortuner को छोड़ लोग अब खरीद रहे हैं इस कम कीमत वाली कार, ऐसा भौकाल, लोग देते हैं खुद साइड

इसे भी पढ़ें:- यह 5 स्कूटर बजा रही है मार्केट में डंका, बना रही है रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड इसकी बिक्री की नई रिपोर्ट आई सामने।