जल्द करें 2023 Kia Seltos Facelift 25,000 रुपए की कीमत पर से हुई चालू बूकिंग  

2023 Kia Seltos Facelift: kia बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी फेसलिफ्ट Seltos को लॉन्च करने जा रही है, जो की फर्स्ट इन सैगमेंट और कई बेहतरीन खूबियां के लिए होगी लॉन्च। प्रीमियम एसयूवी में Kia Seltos का नाम सबसे ऊपर आता हैं क्योंकि यह अपने आप में सबसे ज्यादा फीचर्स की पेशकश करती हैं। New 2023 kia Seltos Facelift को जुलाई 2023 में लॉन्च किया जाना हैं, लेकिन इस से पहले ही इसकी बूकिंग चालू कर दी गई हैं।

2023 kia Seltos Facelift booking

2023 kia Seltos Facelift booking
2023 kia Seltos Facelift booking

किया मोटर्स में इसकी अभी तक कोई अधिकारी बूकिंग शुरू नहीं की है। लेकिन कुछ डीलरशीप ने इसकी बूकिंग लेना शुरू कर दिया है। बूकिंग टोकन राशि ₹25000 रखी गई है। इसकी आधिकारिक बूकिंग इसके लॉन्च होने के बाद किया जाने वाला है।

2023 Kia Seltos Facelift

सेल्टोस फेसलिफ्ट मैं कई बड़े और खास परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं। ग्राहकों की डिमांड के अनुसार इसके फीचर्स मैं भी बदलाव किया गया है अब इसमें सिंगल पैन सनरूफ के स्थान पर बड़ी पैनोरमिक सनरूफ मिलती है। इसके अलावा भी इसके फ्रेंड और रियर लुक में काफी ज्यादा परिवर्तन देखने को मिलता है।

आगे की तरफ एक नया संशोधित फ्रंट ग्रील के साथ नई डिजाइन एलइडी हेडलैंप, फोग लैंप डीआरएल पेश किया गया है। जबकि पीछे की तरफ भी एक नया संशोधित रियर बंपर के साथ लुक को बढ़ाने के लिए स्लिवर स्किड प्लेट, नई टेल लाइट्स, रूप माउंटेड स्टॉप लैंप, शर्क फिन एंटीना और रूफलाइन जैसी सुविधा मिलती है।

फीचर्स

2023 kia Seltos Facelift booking

सुविधाओं की बात करें तो किया सेल्टोस पहले से ही 360 डिग्री कैमरा, आगे की तरफ एंबिएंट लाइटिंग, आगे की तरफ हवादार सीटें, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले जैसी सुविधा मिलती थी। नई फेसलिफ्ट में बड़ी टचस्क्रीन के साथ फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पेश किया जाने वाला है। इसके अलावा ADAS जैसी उन्नत तकनीकी की पेशकश की जाएगी। जो कि अभी हाल ही में लॉन्च होगी Honda Elevate मैं देखने को मिलती है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे यह पुराने इंजन विकल्प के साथी संचालित रखने वाला है। हालांकि 1.4 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के स्थान पर 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर को पेश करने की संभावना है। इसके अलावा गाड़ी में 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित रहने वाली है। ज्यादा परिवर्तन नहीं की जाने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें:- ओ भाई kia Seltos ने हासिल की 5 लाख यूनिटों की बिक्री हुंडई और मारुति को लगी मिर्ची

लॉन्च और कीमत

नई फेसलिफ्ट किआ सेल्टोस को आने वाले जुलाई 2023 में किसी सप्ताह को लॉन्च किया जा सकता है।

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 11 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें:- Kia Seltos X line 2023 नई लूक के साथ करेगी बाजार में धमाका, इन फीचर्स के साथ

इसे भी पढ़ें:- Kia Carens 2023 updated हुई लॉन्च, क़ीमत के साथ इंजन में भी बदलाव