Ola S 1 Air की बुकिंग खुलते ही बिजली की रफ़्तार से घंटो में 3 हजार यूनिट के पार कर गई, ये रही रिपोर्ट

भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने अपने नवीनतम इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S 1 Air के लिए बुकिंग खोल दी है। कंपनी के द्वारा 28 जुलाई की प्रारंभिक निर्धारित तिथि से 1 दिन पहले बुकिंग खोल दी गई। बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटों मैं इसकी बुकिंग 3,000 से अधिक पहुंच चुकी है। इसकी अपेक्षा कंपनी को भी नहीं थी और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला कंपनी की तरफ से पहले आओ पहले पाओ के लिए शुरुआती कीमत 1.09 लाख एक्स शोरूम पर उपलब्ध है।  इसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर में रुचि रखने वाले अन्य ग्राहकों के लिए इसकी कीमत के साथ बुकिंग राशि 10,000 अतिरिक्त देने होंगे।

Ola S 1 Air

Ola इलेक्ट्रिक के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने इस अपडेट की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने मैसेज करके सूचना दिया कि ओला ऐश्वर्य ने पहली 1000 यूनिटों की बुकिंग 1 घंटे में कर ली है। इसके बाद फिर 3 घंटे बाद भावेश ने एक और मैसेज साझा किया जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि कंपनी ने तीन हजार यूनिट बुकिंग पुरी कर ली है। और ग्राहकों की प्रतिक्रिया उल्लेखनीय रही है।

Ola S 1 Air विशेषताएं

कंपनी ने इसे तीन अलग-अलग बैटरी विकल्प के साथ पेस किया है आप इसे 2 किलोवाट 3 किलोवाट और एक 4 किलोवाट बैटरी पैक विकल्प के साथ खरीद सकते हैं। बैटरी विकल्प के अनुसार इसकी कीमत में भी अंतर मिलता है 2 किलोवाट बैटरी पैक के साथ इसकी कीमत 84,999 रुपया, 3 किलो वाट बैटरी पैक के साथ इसकी कीमत 99,999 रुपया और 4 किलोवाट बैटरी पैक के साथ इसकी कीमत 1,09,999 रुपया एक्स शोरूम रखी गई है।

Ola S 1 Air मैं आपको 4.5 किलो वाट की अधिकतम शक्ति वाली माउंटेन मोटर पेश किया गया है। इसमें ओला का दावा है कि Ola S 1 Air की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है। Ola S 1 Air 2 किलोवाट बैटरी पैक के साथ 85 किलोमीटर की रेंज, 3 किलोवाट बैटरी पैक के साथ 125 किलोमीटर की रेंज और 4 किलोवाट बैटरी पैक के साथ 165 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

ये भी पढ़ें:- 90km रेंज वाला New BMW CE 02 Electric Scooter हुआ लॉन्च, कीमत हैरान कर देगी आपको  

ये भी पढ़ें:- Ola Electric ने कर दी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को नई रंग मे लॉन्च, ढा रही है कहर