New Ola S1 की बुकिंग 28 तारीख से ही रही है शुरू अब मिलेगा कम दाम ज्यादा रेंज और फीचर्स

New Ola S1 की बुकिंग 28 तारीख से ही रही है शुरू अब मिलेगा कम दाम ज्यादा रेंज और फीचर्स , ओला इलैक्ट्रिक कंपनी अपनी पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 28 जुलाई 2023 से शुरू करने जा रही है।

New Ola S1 booking

New Ola S1
New Ola S1

ऑनलाइन इलेक्ट्रिक कंपनी ने घोषणा की है कि ओला समुदाय के सदस्य और संभावित खरीदार जो इसे पहले बुक करेंगे उन्हें एक विशेष सुविधा पेश किया जाएगा। नई वाला स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में 1,09,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत से शुरू होने वाली है। ध्यान रखें यह कीमत केवल 28 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2028 तक ही वैध रहने वाला है, अगर आप इसकी बुकिंग इस तिथि के बाद करते हैं तो इस कीमत से अधिक देना होगा ।

इस तिथि के बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी की जाने वाली है शायद 10,000 की बढ़ोतरी होगी।

New Ola S1 स्पेसिफिकेशन

ओला पोर्टफोलियो की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में सबसे सस्ती होने वाली है। कीमत के हिसाब से इसमें फीचर्स और रेंज भी ऑफर किए जाने वाले हैं।

इसे कूल 6 रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाने वाला है जिसमें की स्टेलर ब्लू, पोर्सलेन व्हाइट, कोरल ग्लैम, लिक्विड सिल्वर और मिडनाइट ब्लू है।

हार्डवेयर में बात करें तो इसे विशेष रुप से बजट के अनुरूप रखा गया है, हब मोटर, टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक्स, ड्यूल रीयर स्प्रिंग्स, दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक, आगे पीछे दोनों तरफ स्टील व्हील्स पेश की जाती है। हालांकि इसमें पूर्ण एलइडी लाइटिंग सेटअप मिलता है, जो की एस1 और s1 प्रो की तुलना में कम रेगुलेशन का उपयोग करता है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 125 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है, साथ ही इसमें तीन ड्राइविंग मोड़ भी पेश किया जाते हैं। न्यू ओला s1 की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसे एक बार फुल चार्ज करने के लिए 5 घंटे का समय लगता है।

ये भी पढ़ें:- Creta का कर देगी खेल खत्म जल्द Mahindra की ये धाकड़ एसयूवी इन फीचर्स के साथ

ये भी पढ़ें:- New BMW i4 electric 2023 सीडान भारत में लॉन्च, क्या है कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी जानकारी