कंपनी ने शुरू की चुपके से New Honda City की बुकिंग इस खास कीमत पर यह रही जानकारी, होंडा ने भारत में अपनी नई आने वाली होंडा सिटी की पांचवी जनरेशन होंडा सिटी की बुकिंग चुपके से शुरू कर दिया है। होंडा अपनी इस बेहतरीन और सेडान सेगमेंट में एक अलग ही पहचान रखने वाली होंडा सिटी का नया जनरेशन भारतीय बाजार में जल्दी पेश करने वाली है। इस नई जनरेशन में आगे और पीछे की और कॉस्मेटिक बदलाव के साथ इंटीरियर और फीचर्स में भी बदलाव किए जाने वाले हैं।
New Honda City
नई होंडा सिटी की बुकिंग भारत के अधिकांश डीलरशिप ले लेना शुरू कर दिया है। आप अपने शहर में स्थित हौंडा सिटी डीलरशिप पर जाकर इसके विषय में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
New Honda City के बारे में जानकारी
New Honda City मैं कुछ डिजाइनिंग परिवर्तन किए जाने वाले हैं जैसे कि इसमें आगे और पीछे की ओर नया संशोधित किया गया बंपर नई एलइडी लाइट्स, नया एलइडी तैल लाइट, और एक नया डैशबोर्ड डिजाइन पेश किए जाने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त गाड़ी में और कोई परिवर्तन नहीं की जाने वाली है। नई हौंडा सिटी को कुछ समय पहले ही भारतीय सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा जा चुका है जो कि लॉन्च करने के लिए तैयार मॉडल नजर आ रही है।
New Honda City इंजन
नई सिटी को डीजल इंजन नहीं मिलने वाला है और इसका मुख्य कारण है भारत सरकार की नई bs6 2.0 नियम जिसके तहत सभी इंजनों को और ज्यादा रिफाइन और कम प्रदूषण के लिए संशोधित किया जाना है।
इसे भी पढ़ें:- Alcazar लेने वालो के लिए अब होगा इतना इंतजार, सामने आईं है नई रिपोर्ट
सिटी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो मैनुअल के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है और इसके अलावा सीबीटी गियर बॉक्स का भी विकल्प होगा।
यह इंजन bs6 2.0 के लिए तैयार होगा। भारत में bs6 2.0 को एक अप्रैल 2023 से सभी गाड़ियों पर लागू की जा रही है।
आने वाली होंडा सिटी में इसके फीचर्स में भी कुछ बदलाव किए जाने की उम्मीद है जहां पर इसे अब ADAS तकनीकी को भी अपडेट किया जाएगा, के अलावा फीचर्स में भी कुछ बढ़ोतरी जाने वाली है इसके बारे में आगे जानकारी आने वाली है।
कंपनी सिटी का नए वेरिएंट की भी पेशकश करेगी जो कि इसके पेट्रोल और हाइब्रिड के बीच की दूरी को कम करने का काम करेगी।
जहां तक उम्मीद की जा रही है कि इसे मार्च के अंत तक लांच कर दिया जाएगा और इसकी कीमत वर्तमान कीमत से थोड़ी अधिक प्रीमियम होने वाली है।
इसे भी पढ़ें:- Hero Splendor Plus देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल को लेने के लिए देखे 5 सबसे बेस्ट डाउन पेमेंट
इसे भी पढ़ें:- Kia motor भारतीय बाजार में अपनी इस इंजन को करने जा रही है बंद, इन वैरिएंट के ग्राहकों का टूटने वाला है दिल