कुछ खास बातें
- BMW i7 series launch 1.95 करोड़ रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ
- BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान है जो की 625km की रेंज देती हैं
- इसमें पीछे के यात्रियों के लिए 31.3इंच का 8k सिनेमा डिस्प्ले मिलता हैं
भारत में बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी पूर्ण रूप से आयात करने वाली BMW i7 series launch कर दिया है जो की इलेक्ट्रिक सेडान है। इसकी क़ीमत 1.95 करोड़ रुपए से शुरू होती है। इसे केवल एक ही संस्करण में पेश किया गया है xDrive 60 । इसके मुकाबला Mercedes EQB 580 से होगा|
BMW i7 series launch Design डिजाइन
यह आपने ice संस्करण के सामान ही आधारित होने वाली हैं, इसे इलेक्ट्रिक का रूप देने के लिए चारों ओर नीले रंग का एलिमेंट्स देखने को मिलता हैं। इसके साथ ही इसमें नया एलॉय व्हील और आगे की ओर एक बड़ा और आकर्षक फ्रंट ग्रिल पर i का बेचिंग मिलता है। इसके अलावा यह अपने 7 सिरीज के सामान ही डिजाइन के साथ आती हैं। इसमें स्पील्ट हैडलैंप डिजाइन, सामने दरवाजे के हैंडल जैसे कि बीएमडब्ल्यू आई एक्स और 7 सीरीज में मिलता है।
BMW i7 series launch इंटीरियर और फीचर्स
अगर हम इसके इंटीरियर की बात करें तो यहां 7 सीरीज के समान ही है इसमें आपको 5 स्क्रीन ऑफर किया गया है पहला 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्पले और14.9 इंच का केंद्र में डिस्प्ले है। इसके स्टेरिंग व्हीलर गियर सिलेक्टर का डिजाइन नया किया गया है।
इसके अलावा इसमें पीछे के पैसेंजर के लिए 31.3 इंच का 8k सिनेमा स्क्रीन मिलता है जो की छत पर लगाई गई है और ऐमेज़ॉन फायर टीवी के माध्यम से वीडियो स्ट्रीमिंग की पेशकश करने के लिए नीचे की ओर मुड़ी हुई है इसके अलावा पीछे के दरवाजे में भी 5.5 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम मिलता है जोकि ना केवल इन्फोटेनमेंट सिस्टम बल्कि क्लाइमेट कंट्रोल और सीटों को भी नियंत्रण करने में सहायता करता है।
BMW i7 series launch इंजन विकल्प
हुड के नीचे इसमें फ्लोर प्लेस्ड 101.7 किलोवाट का बैटरी पैक मिलता है, जो कि 536 बीएचपी और 744एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। i7 239 किलोमीटर प्रति घंटे की सीमित रफ्तार के साथ 7.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे पहुंच सकती है। इसका WLTP रेंज 591 से 625 किलोमीटर तक बताई गई है।
i7 इलेक्ट्रिक एसी चार्जर के सिस्टम पर 11 किलोवाट तक और डीसी सिस्टम पर 195 किलोवाट तक चार्ज किया जा सकता है। बाद वाले दावा किए गए 34 मिनट में i7 की बैटरी को 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:- New BMW X1 2023 की बुकिंग हुई शुरू लेकिन आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं
BMW i7 series launch प्रतिद्वंदी और कीमत
इसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपए एक्स शोरूम है। इसके मुकाबले में Mercedes-Benz EQS 580, Porsche Taycan और Audi e Tron GT शामिल है।
इसे भी पढ़ें:- New BMW M340i 2023 भारत में 69.20 लाख की कीमत के साथ लॉन्च