BMW 3 series Gran Limousine facelift को किया गया लॉन्च, कथई जहर लुक के साथ 57.9 लाख

कुछ खास बातें

  • BMW 3 series Gran Limousine facelift को भारत में लॉन्च किया गया है
  • इसकी कीमत 57.9 लाख रुपए से 69.2 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं
  • यह 2L टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ जारी है
  • इसमें कुछ कॉस्मेटिक बाहरी बदलाव ओर अंदर की नया कवर्ड डिसप्ले हैं

BMW India ने अपनी 3 सिरीज का फेसलिफ्ट संस्करण को लॉन्च कर दिया है जो कुछ कॉस्मेटिक और अंदर की और भी कुछ बदलाव के साथ पेश किया गया है। फीचर्स मैं भी इसमें काफी परिवर्तन किया गया है। नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रेन लिमोजिन की कीमत 57.9 लाख रुपए शुरू होती है। इसको जनवरी 2021 मैं लॉन्च किया गया था और तब से यह इसका पहला अपडेट होने जा रहा है जिसमें की आगे क्यों लुक में परिवर्तन किया गया है।

3 series Gran Limousine facelift

BMW 3 series Gran Limousine facelift बाहरी परिवर्तन

बाहरी परिवर्तन

अगर हम इसके बाद ही परिवर्तन की बात करें तो इसमें नया बोल्ड ग्रिल, नई एलइडी हेड लाइट और डीआरएल के साथ इसको अधिक आक्रमक बनाता है इसका नया बंपर। इसके अलावा एयरडैम भी अब बड़े हैं और इन्हीं सब बदलावों के साथ यह आपने पुराने मॉडल की तुलना में अधिक आकर्षक और स्पोर्टी लुक के साथ आता है। लेकिन इसका साइड प्रोफाइल मैं कुछ बदलाव नहीं किया गया है जबकि पीछे की और ट्वीट बंपर डिजाइन मिलता है।

BMW 3 Series Gran Limousine facelift फीचर्स

14.9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्पले

फीचर्स में इसको नया कवर डिस्प्ले मिलता है जिसमें 14.9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्पले दिया गया है। टचस्क्रीन सिस्टम बीएमडब्ल्यू के नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम 8 पर चलता है। इसके अलावा यह अब पुराने वाले की तुलना में अधिक साफ-सुथरी नजर आती है। लेकिन इसमें अब गियरलीवर के स्थान पर गियरस्विच बटन मिल जाता है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 3 जॉन एसी, हरमन का साउंड सिस्टम, आगे की ओर पावर्ड सीट्स साथ में एंबिएंट लाइटिंग, हेड अप डिस्पले और पार्किंग एसिस्ट मिल जाता है।

वही सुरक्षा में इसमें 6 एयरबैग,  इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आगे और पीछे में सेंसर, हिल होल्ड एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल और यह 5 स्टार रेटिंग के साथ आता हैं

इसे भी पढ़ें:- BMW i7 series launch हुई भारत में 1.95 लाख की कीमत के साथ ये रही जानकारी

BMW 3 series Gran Limousine facelift कीमत

नीचे बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रेन लिमुसिन की कीमत लिस्ट दी गई है। सभी कीमत एक शोरूम आधारित है।

प्रकार एक्स-शोरूम कीमत 
बीएमडब्ल्यू 330 ली एम स्पोर्ट 57.9 लाख रु 
बीएमडब्ल्यू 320एलडी एम स्पोर्ट 59.5 लाख रु 
बीएमडब्ल्यू M340i 69.2 लाख रु 
सभी कीमत एक्स शोरूम है

BMW 3 series Gran Limousine facelift इंजन विकल्प

इंजन विकल्प में कोई परिवर्तन नहीं

हुड के नीचे इंजन विकल्प में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है यह आपने पुराने इंजन के साथ ही जारी है जिसके बारे में नीचे लिस्ट दी गई है।

 330 ली 320 एलडी 
इंजन2-लीटर टर्बो-पेट्रोल2 लीटर डीजल
शक्ति 262पीएस 193पीएस 
टॉर्कः400 एनएम 400 एनएम 
हस्तांतरण 8-गति स्वचालित 8-गति स्वचालित 
0-100 किमी प्रति घंटा स्प्रिंट समय 6.2 सेकंड7.6 सेकंड 
इंजन विकल्प

BMW 3 series Gran Limousine facelift प्रतिद्वंद्वी

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Mercedes-Benz C-class और Audi A 4 से होगा। लेकिन यह इन सभी से लंबा व्हीलबेस होने के कारण सबसे आगे है।

इसे भी पढ़ें:- New BMW X1 की बुकिंग हुए शुरू डीलर के पास से सिर्फ ये है टोकन राशि

इसे भी पढ़ें:- New BMW M340i 2023 भारत में 69.20 लाख की कीमत के साथ लॉन्च