Ola electric scooter ने अपनी S1 pro पर लिमिटिड समय के लिए एक खास डिस्काउंट ऑफर को जारी किया है, जिसके लिए लोग लम्बी कतार में खड़े हुए हैं। स्कूटर पर 12,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राहकों के लिए ओला ने अपनी ओला केयर प्लस सर्विस पर भी 50% का अलग से बेनिफिट जारी किया है, वही 1 साल के लिए फ्री में आपके लिए हायपरचार्जर के सुविधा भी दी जा रही है।
इसके अलावा खास फीचर्स में ओला ने अपने ग्राहकों को जीरो पेमेंट पर और कम ब्याज दर, कम ईएमआई, जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ ₹4,000 का लाजवाब एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है।
ओला सब्सक्रिप्शन प्लान
ओला जोकि बेंगलुरु में स्थित है एक इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ग्रुप में सबसे ऊपर आती है। इसने अगले साल अपना सब्सक्रिप्शन प्लान की शुरुआत की थी। जिसे ओला केयर और ओला केयर प्लस के नाम से पेश किया गया है। इस सब्सक्रिप्शन प्लान जिसकी कीमत ₹1,999 और 2,999 रुपए है। इसके अलावा कंपनी कुछ और भी बेनिफिट प्रदान कर रही है जैसे कि फ्री लेबर सर्विस, छोरी के लिए हेल्पलाइन नंबर, एसोसिएट रोड अशिष्ट, पंचर असिस्टेंट मिलता है।
ओला s1 प्रो फीचर्स
ओला s1 प्रो कंपनी की पोर्टफोलियो का ब्लैक शिप मॉडल है जिसे 12 रंग विकल्पों में पेश किया गया है। फीचर्स में 7 इंच का टीएफटी डिस्पले मिलता है, जिसमें चार्जिंग राइटिंग से जुड़ी सभी जानकारी दी जाती है। इस मॉडल के हार्डवेयर में ट्यूबलर फ्रेम, एक सिंगल फ्रंट एक और एक रियल मोनोशॉक मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- जी खट्टा हो जाएगा इस नई कीमत को देखकर क्योंकि Tata Tiago EV कि कीमतों में फिर से की गई इतने रुपए की वृद्धि।
स्कूटर 2.9 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है वही इसका टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटा की है। यह गाड़ी एक बार सिंगल चार्ज होने पर 181 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। एंकरिंग सेटअप में 220mm फ्रंट डिस्क और 180mm रियर रोटर मिलता हैं, जबकि सेफ्टी नेट में संयुक्त ब्रेकिंग मिलता हैं।
Ola electric scooter प्रतिद्वंदी और कीमत
इसका मुकलबा भारतीय बाजार में ather 450X , Bajaj Chetak और TVs iqb से होता है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1,56,554 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती हैं।
इसे भी पढ़ें:- Ola S1 और S1 pro का नया गेरुवा एडीशन में किया लॉन्च, अब पेश है 12 रंगों में बस इतनी कीमत के साथ शुरू